9 months ago

KKR vs RCB : आईपीएल 2024 का 36वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रविवार (21 अप्रैल 2024) को ईडन गार्डन में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में केकेआर की टीम को 1 रन से जीत मिली है. मैच के दौरान एक समय आरसीबी की टीम आसानी से जीत हासिल करते हुए नजर आ रही थी, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों के फिर से फ्लॉप होने से उसकी उम्मीदों पर पारी फिर गया. आईपीएल 2024 में केकेआर की यह पांचवीं जीत है. वहीं आरसीबी की टीम को अपनी सातवीं हार का सामना करना पड़ा है.

आरसीबी को 1 रन से मिली हार

केकेआर की तरफ से दिए गए 223 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम 20 ओवरों में 221 रन पर ढेर हो गई. टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए विल जैक्स ने 32 गेंद में 55 रन का योगदान दिया. वहीं चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए रजत पाटीदार महज 23 गेंद में 52 रन बनाने में कामयाब रहे. इसके बावजूद आरसीबी की टीम जीत हासिल करने में नाकामयाब रही. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कार्तिक ने 18 गेंद में 25 और कर्ण शर्मा ने महज 7 गेंद में 20 रन का योगदान दिया. 

222 रन बनाने में कामयाब हुई थी केकेआर 

इससे पहले ईडन गार्डन में टॉस हारकार पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कैप्टन श्रेयस अय्यर ने 36 गेंद में 50 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 1 छक्का निकला. उनके अलावा पारी का आगाज करते हुए फिलिप साल्ट दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने 14 गेंदों का सामना करते हुए 48 रन की तेज तर्रार पारी खेली थी.

आरसीबी के लिए यश दयाल और कैमरून ग्रीन ने चटकाए 2-2 विकेट 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से आज के मुकाबले में सबसे सफल गेंदबाज यश दयाल और कैमरून ग्रीन रहे. इन दोनों गेंदबाजों ने क्रमशः 2-2 सफलता प्राप्त की. इनके अलावा लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद सिराह ने क्रमशः 1-1 विकेट चटकाए.

केकेआर की गेंदबाजी में आंद्रे रसेल रहे स्टार 

केकेआर की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज आंद्रे रसेल रहे. उन्होंने 3 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 25 रन खर्च कर सर्वाधिक 3 सफलता प्राप्त की. उनके अलावा हर्षित राणा ने 2 और सुनील नरेन ने क्रमशः 2-2 और मिशेल स्टार्क एवं वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 सफलता प्राप्त की. (SCORECARD)

कुछ इस प्रकार रही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद सिराज

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा

IPL 2024 | Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru | KKR vs RCB, straight from Eden Gardens, Kolkata 

Apr 21, 2024 19:43 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score, IPL 2024: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को आईपीएल 2024 की मिली 7वीं हार

आईपीएल 2024 का 36वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रविवार (21 अप्रैल 2024) को ईडन गार्डन में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में केकेआर की टीम को 1 रन से जीत मिली है. मैच के दौरान एक समय आरसीबी की टीम आसानी से जीत हासिल करते हुए नजर आ रही थी, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों के फिर से फ्लॉप होने से उसकी उम्मीदों पर पारी फिर गया. आईपीएल 2024 में केकेआर की यह पांचवीं जीत है. वहीं आरसीबी की टीम को अपनी सातवीं हार का सामना करना पड़ा है.

Apr 21, 2024 19:32 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score, IPL 2024: दिनेश कार्तिक आउट, आरसीबी को लगा 8वां झटका

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को आठवां झटका दिनेश कार्तिक के रूप में लगा है. कार्तिक, आंद्रे रसेल की गेंद पर स्कूप शॉट लगाने के प्रयास में विकेटकीपर के हाथों लपके गए हैं. आउट होने से पूर्व वह 18 गेंद में 3 चौके और 1 छक्का की मदद से 25 रन बनाने में कामयाब रहे.

Apr 21, 2024 19:25 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score, IPL 2024: दिनेश कार्तिक पर टिकी सबकी निगाहें, ईडन गार्डन में किसको मिलेगी जीत?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को आखिरी 12 गेंदों में जीत के लिए 31 रन की जरूरत है. सबकी निगाहें दिनेश कार्तिक के ऊपर टिकी हुई हैं. कार्तिक 12 गेंद में 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 18 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन है.

Apr 21, 2024 19:21 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score, IPL 2024: आरसीबी को लगा 7वां झटका, मैच में आया रोमांच

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को सातवां झटका सुयश प्रभुदेसाई के रूप में लगा है. प्रभुदेसाई आरसीबी के लिए छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंद में 24 रन बनाकर हर्षित राणा का शिकार बने हैं. टीम का स्कोर 17.2 ओवर की समाप्ति के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 187 रन है.

Apr 21, 2024 19:13 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score, IPL 2024: जीत से 42 रन दूर आरसीबी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को आखिरी 24 गेंदों में जीत के लिए 42 रन की दरकार है. मैदान में दिनेश कार्तिक (11) और सुयश प्रभुदेसाई (20) मौजूद हैं.

Apr 21, 2024 19:04 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score, IPL 2024: आरसीबी को आखिरी 30 गेंदों में 49 रन की जरूरत

लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 15 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए हैं. आरसीबी को जीत के लिए आखिरी के 30 गेंदों में 49 रन की जरूरत है. क्रीज पर दिनेश कार्तिक (05) और सुयश प्रभुदेसाई (19) मौजूद हैं.

Advertisement
Apr 21, 2024 18:56 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score, IPL 2024: महिपाल लोमरोर ने भी छोड़ा आरसीबी का साथ, छठवां विकेट गिरा

आरसीबी की टीम को छठवां झटका महिपाल लोमरोर के रूप में लगा है. लोमरोर सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 3 गेंद में महज 4 रन बनाने में कामयाब रहे. उनको सुनील नरेन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया है. टीम का स्कोर 13 ओवर की समाप्ति के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन है.

Apr 21, 2024 18:53 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score, IPL 2024: कैमरून ग्रीन आउट, आरसीबी की आधी टीम लौटी पवेलियन

कैमरून ग्रीन भी आउट हो चुके हैं. ग्रीन को सुनील नरेन ने अपने जाल में फंसाया है. आउट होने से पूर्व ग्रीन 4 गेंद में 1 छक्का की मदद से 6 रन बनाने में कामयाब रहे. उनका शानदार कैच सीमारेखा के पास रमनदीप सिंह ने पकड़ा है. टीम का स्कोर 12.3 की समाप्ति के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन है.

Advertisement
Apr 21, 2024 18:48 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score, IPL 2024: विल जैक्स के बाद रजत पाटीदार भी हुए आउट, आरसीबी को चौथा झटका

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को चौथा बड़ा झटका इन्फॉर्म बल्लेबाज रजत पाटीदार के रूप में लगा है. पाटीदार आरसीबी के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंद में 52 रन बनाकर आउट हुए हैं. आंद्रे रसेल ने हर्षित राणा के हाथों उन्हें कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. टीम का स्कोर 11.4 ओवर की समाप्ति के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 138 रन है.

Apr 21, 2024 18:45 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score, IPL 2024: विल जैक्स आउट, आरसीबी को तीसरा झटका

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को तीसरा बड़ा झटका विल जैक्स के रूप में लगा है. जैक्स अपनी टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंद में 55 रन बनाकर आंद्रे रसेल का शिकार बने हैं. उनका शानदार कैच सीमारेखा के पास अंगकृष रघुवंशी ने पकड़ा. टीम का स्कोर 11.1 ओवर की समाप्ति के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 137 रन है.

Advertisement
Apr 21, 2024 18:42 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score, IPL 2024: रजत पाटीदार ने अपने आईपीएल करियर का चौथा अर्धशतक पूरा किया

ईडन गार्डन में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए रजत पाटीदार ने अपने आईपीएल करियर का चौथा अर्धशतक पूरा कर लिया है. फिलहाल वह अपनी टीम के लिए 21 गेंद में 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 11 ओवर की समाप्ति के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 137 रन है.

Apr 21, 2024 18:40 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score, IPL 2024: आरसीबी की बल्लेबाजी पारी के 10 ओवर समाप्त, जानें स्कोर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बल्लेबाजी पारी के 10 ओवर समाप्त हो गए हैं. टीम ने 10 ओवरों की समाप्ति के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए हैं. टीम के लिए विल जैक्स (54) और रजत पाटीदार (39) क्रीज पर मौजूद हैं.

Advertisement
Apr 21, 2024 18:34 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score, IPL 2024: विल जैक्स ने जड़ा अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक, आरसीबी कि मजबूत शुरुआत

ईडन गार्डन में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए विल जैक्स ने अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक पूरा कर लिया है. फिलहाल वह अपनी टीम के लिए 29 गेंद में 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 9 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 100 रन है.

Apr 21, 2024 18:28 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score, IPL 2024: ईडन गार्डन में जमकर चल रहा है विल जैक्स का बल्ला, पहले अर्धशतक के करीब पहुंचे

ईडन गार्डन में विल जैक्स काफी अच्छे टच में नजर आ रहे हैं. खबर लिखे जाने तक उन्होंने कुल 23 गेंदों का सामना किया है. इस बीच उनके बल्ले से 182.61 की स्ट्राइक रेट से 42 रन निकले हैं. टीम का स्कोर 7.2 ओवर की समाप्ति के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 80 रन है. 

Apr 21, 2024 18:18 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score, IPL 2024: पॉवरप्ले में आरसीबी का रहा जलवा, केकेआर के गेंदबाजों को जमकर कूटा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बल्लेबाजी पारी का पहला पॉवरप्ले समाप्त हो गया है. लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम ने पहले पॉवरप्ले में 2 विकेट के नुकसान पर 74 रन बनाए हैं. टीम के लिए मौजूदा समय में विल जैक्स (40) और रजत पाटीदार (06) क्रीज पर मौजूद हैं. आउट होने वाले खिलाड़ी विराट कोहली (18) और कैप्टन फाफ डु प्लेसिस (07) हैं.

Apr 21, 2024 18:13 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score, IPL 2024: आरसीबी ने 5 ओवर में ठोके 52 रन

लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 5 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए हैं. टीम के लिए विल जैक्स (18) और रजत पाटीदार (05) क्रीज पर मौजूद हैं. आउट होने वाले खिलाड़ी विराट कोहली (18) और कैप्टन फाफ डु प्लेसिस (07) हैं.

Apr 21, 2024 18:08 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score, IPL 2024: आरसीबी को लगा दूसरा झटका, कैप्टन फाफ डु प्लेसिस आउट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को दूसरा बड़ा झटका कैप्टन फाफ डु प्लेसिस के रूप में लगा है. डु प्लेसिस पारी का आगाज करते हुए 7 गेंद में केवल 7 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने हैं. उनका शानदार कैच वेंकटेश अय्यर ने पकड़ा है. टीम का स्कोर 3.1 ओवर की समाप्ति के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 35 रन है.

Apr 21, 2024 18:01 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score, IPL 2024: अजीबोगरीब तरीके से आउट हुए विराट कोहली, आरसीबी को लगा पहला झटका

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को पहला झटका विराट कोहली के रूप में लगा है. किंग कोहली पारी का आगाज करते हुए 7 गेंद में 1 चौका और 2 छक्के की मदद से 18 रन बनाकर हर्षित राणा का शिकार बने हैं. टीम का स्कोर 2.1 ओवर की समाप्ति के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 27 रन है.

Apr 21, 2024 17:41 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score, IPL 2024: फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली कर रहे हैं आरसीबी के पारी का आगाज

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से लक्ष्य का पीछा करने के लिए कैप्टन फाफ डु प्लेसिस के साथ विराट कोहली मैदान में आए हैं. विपक्षी टीम की तरफ से पहला ओवर हर्षित राणा डालने के लिए तैयार हैं.

Apr 21, 2024 17:26 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score, IPL 2024: श्रेयस अय्यर का अर्धशतक, साल्ट का विस्फोट, केकेआर ने बनाए 222 रन

ईडन गार्डन में टॉस हारकार पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाने में कामयाब हुई है. टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कैप्टन श्रेयस अय्यर ने 36 गेंद में 50 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 1 छक्का निकला है. उनके अलावा पारी का आगाज करते हुए फिलिप साल्ट दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने 14 गेंदों का सामना करते हुए 48 रन कि तेज तर्रार पारी खेली.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से आज के मुकाबले में सबसे सफल गेंदबाज यश दयाल और कैमरून ग्रीन रहे. इन दोनों गेंदबाजों ने क्रमशः 2-2 सफलता प्राप्त की. इनके अलावा लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद सिराह ने क्रमशः 1-1 विकेट चटकाए.

Apr 21, 2024 17:18 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score, IPL 2024: केकेआर के 200 रन हुए पूरे

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अपने 200 रन पूरे कर लिए हैं. इस आंकड़े तक पहुंचने में उसे 18.3 ओवर लगे हैं. मैदान में फिलहाल आंद्रे रसेल (16) और रमनदीप सिंह (18) मौजूद हैं.

Apr 21, 2024 17:12 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score, IPL 2024: कैप्टन श्रेयस अय्यर आउट, केकेआर को छठवां झटका

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को छठवां झटका कैप्टन श्रेयस अय्यर के रूप में लगा है. अय्यर अपनी टीम के लिए पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंद में 50 रन बनाकर कैमरून ग्रीन के दूसरे शिकार बने हैं. आउट होने से पूर्व वह अपनी इस उम्दा पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाने में कामयाब रहे.

Apr 21, 2024 17:08 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score, IPL 2024: श्रेयस अय्यर ने जड़ा अपने आईपीएल करियर का 20वां अर्धशतक

ईडन गार्डन में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर ने अपने आईपीएल करियर का 20वां अर्धशतक पूरा कर लिया है. फिलहाल वह अपनी टीम के लिए 35 गेंद में 7 चौके और 1 छक्का की मदद से 50 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Apr 21, 2024 17:02 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score, IPL 2024: श्रेयस अय्यर और आंद्रे रसेल पर टिकी सबकी नजर

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 16 ओवरों की समाप्ति तक 5 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए हैं. मौजूदा समय में कप्तान श्रेयस अय्यर (40) और आंद्रे रसेल (06) क्रीज पर मौजूद हैं. आउट होने वाले खिलाड़ी फिलिप साल्ट (48), सुनील नरेन (10), अंगकृष रघुवंशी (03), वेंकटेश अय्यर (16) और रिंकू सिंह (24) हैं.

Apr 21, 2024 16:55 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score, IPL 2024: केकेआर के 150 रन हुए पूरे

ईडन गार्डन में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अपने 150 रन पूरे कर लिए हैं. टीम को इस आंकड़े तक पहुंचने में 15.1 ओवर लगे हैं. इस बीच उसे 5 बड़े झटके भी लगे हैं. 

Apr 21, 2024 16:45 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score, IPL 2024: रिंकू सिंह आउट, केकेआर की आधी टीम लौटी पवेलियन

कोलकाता नाइट राइडर्स की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. टीम को पांचवां झटका निचले क्रम के अनुभवी बल्लेबाज रिंकू सिंह के रूप में लगा है. रिंकू टीम के लिए छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंद में 24 रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन का शिकार बने हैं.

Apr 21, 2024 16:43 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score, IPL 2024: श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह की जोड़ी मैदान में जमीं

कैप्टन श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं. अय्यर ने अबतक 22 गेंदों का सामना करते हुए 29 रन बनाए हैं. वहीं रिंकू ने 15 गेंदों में 24 रन का योगदान दिया है. टीम का स्कोर 13 ओवर की समाप्ति के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 137 रन है.

Apr 21, 2024 16:29 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score, IPL 2024: केकेआर की बल्लेबाजी पारी के 10 ओवर समाप्त, जानें क्या है स्कोर

कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी पारी का शुरुआती 10 ओवर समाप्त हो गए हैं. ईडन गार्डन में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 4 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाने में कामयाब हुई है.  श्रेयस अय्यर 13 गेंद में 18 और रिंकू सिंह 6 गेंद में 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

Apr 21, 2024 16:22 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score, IPL 2024: वेंकटेश अय्यर आउट, केकेआर को लगा चौथा झटका

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को चौथा झटका वेंकटेश अय्यर के रूप में लगा है. अय्यर टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 8 गेंद में 16 रन बनाकर कैमरून ग्रीन का शिकार बने हैं. उनका कुछ महिपाल लोमरोर ने पकड़ा है. टीम का स्कोर 8.2 ओवर की समाप्ति के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 97 रन है.

Apr 21, 2024 16:09 (IST)

कैमरून ग्रीन ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, रघुवंशी लौटे पवेलियन

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को तीसरा झटका अंगकृष रघुवंशी के रूप में लगा है. रघुवंशी 4 गेंद में महज 3 रन बनाकर यश दयाल के दूसरे शिकार बने हैं. रघुवंशी शानदार कैच कैमरून ग्रीन ने पकड़ा है. टीम का स्कोर 6 ओवरों की समाप्ति के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 75 रन है.

Apr 21, 2024 16:04 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score, IPL 2024: केकेआर को लगा दूसरा झटका, सुनील नरेन हुए आउट

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को दूसरा झटका सुनील नरेन के रूप में लगा है. नरेन पारी का आगाज करते हुए 15 गेंद में 2 चौके की मदद से 10 रन बनाकर आउट हुए हैं. नरेन को यश दयाल ने विराट कोहली के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. 

Apr 21, 2024 16:02 (IST)

कोलकाता ने 5 ओवर में बटोरे 63 रन

कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी पारी के 5 ओवर समाप्त हो गए हैं. टीम ने 5 ओवरों की समाप्ति के बाद स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 63 रन है.

Apr 21, 2024 15:59 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score, IPL 2024: साल्ट आउट, कोलकाता को लगा पहला झटका

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को पहला झटका अच्छे लय में नजर आ रहे हैं फिलिप साल्ट के रूप में लगा है. साल्ट पारी का आगाज करते हुए 14 गेंद में 48 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने हैं. उनका कैच सीमारेखा के पास रजत पाटीदार ने पकड़ा है. आउट होने से पूर्व साल्ट अपनी पारी में 7चौके और 3 छक्के लगाने में कामयाब रहे. टीम का स्कोर 4.2 ओवर की समाप्ति के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 56 रन है.

Apr 21, 2024 15:56 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score, IPL 2024: 6 4 4 6 4 4, साल्ट ने फर्ग्यूसन के ओवर में बटोरे 28 रन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के लिए पारी का चौथा ओवर तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने डाला. फर्ग्यूसन के इस ओवर में विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज फिलिप साल्ट जमकर तांडव मचाया. उन्होंने इस ओवर में 2 छक्के कार 4 चौके की मदद से कुल 28 रन बटोरे. टीम का स्कोर 4 ओवरों की समाप्ति के बाद बिना किसी नुकसान के 55 रन है.

Apr 21, 2024 15:49 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score, IPL 2024: केकेआर की तेज शुरुआत, साल्ट का मैदान में दिख रहा है जलवा

ईडन गार्डन में टॉस हारकार पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने पारी का आगाज तेज तर्रार अंदाज में की है. टीम एक लिए फिलिप साल्ट 7 गेंद में 20 और सुनील नरेन 11 गेंद में 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 27 रन है.

Apr 21, 2024 15:32 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score, IPL 2024: कोलकाता की शुरू हुई बल्लेबाजी, साल्ट और नरेन एक्शन में

कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से पारी का आगाज करने के लिए फिलिप साल्ट की तरफ से सुनील नरेन आए हैं. वहीं विपक्षी टीम की तरफ से पहला ओवर मोहम्मद सिराज डाल रहे हैं.

Apr 21, 2024 15:16 (IST)

Apr 21, 2024 15:05 (IST)

KKR vs RCB LIVE Score, IPL 2024: टॉस

केकेआर के खिलाफ आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का किया फैसला

Featured Video Of The Day
Brahmaputra Dam: China में दुनिया के सबसे बड़े बांध की चुनौती से कैसे निपटेगा भारत? | NDTV Xplainer