IPL 2024: जय शाह ने की ईशान किशन से बात, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर हुई बात? सोशल मीडिया पर फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट

Jay Shah talk to Ishan Kishan: इस मुकाबले के बाद बीसीसीआई की केंद्रीय अनुबंध सूची से हाल ही में बाहर किये गए ईशान किशन और बीसीसीआई सचिव जय शाह के बीच बातचीत हुई और माना जा रहा है कि इस बातचीत से ईशान किशन के लिए उम्मीद की किरण जगी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL 2024: जय शाह ने की ईशान किशन से बात

आईपीएल 2024 का पांचवां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया, जिसमें गुजरात ने मुंबई को एक रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हरा दिया. इस मुकाबले के बाद बीसीसीआई की केंद्रीय अनुबंध सूची से हाल ही में बाहर किये गए ईशान किशन और बीसीसीआई सचिव जय शाह के बीच बातचीत हुई और माना जा रहा है कि इस बातचीत से ईशान किशन के लिए उम्मीद की किरण जगी है. झारखंड के 25 वर्ष के ईशान पिछले साल यात्रा की थकान का हवाला देकर दक्षिण अफ्रीका दौरे से बीच में ही भारत लौट आये थे. उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट ख्रेलने में भी रूचि नहीं दिखाई. भारतीय टीम प्रबंधन द्वारा बार बार कहे जाने के बावजूद उन्होंने इस सत्र में एक भी रणजी मैच नहीं खेला. वह बड़ौदा में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ आईपीएल की तैयारी करते रहे. ऐसे में बोर्ड ने लगातार कहे जाने से बाद भी रणजी से दूरी बनाए रखने के लिए ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया. बोर्ड से इस फैसले पर मिली जुली प्रतिक्रिया आई.

बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध से बाहर होने के बाद फैंस को उम्मीद थी कि ईशान किशन दमदार वापसी करेंगे, लेकिन ईशान सीजन के पहले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ वह खाता भी नहीं खोल सके. वहीं मैच के बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह को ईशान किशन से बातचीत करते देखा गया. इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी वहीं मौजूद थे. बातचीत किस बारे में हो रही थी, इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन बीसीसीआई के सचिव का इस तरह से उनसे बात करना विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए उम्मीद की किरण माना जा रहा है.

दूसरी तरफ सोशल मीडिया ने इस बारे में हिंट दिया है कि ईशान किशन और जय शाह के बीच केंद्रीय अनुबंध को लेकर बातचीत हुई. एक यूजर ने लिखा, ओ होले...ईशान किशन जय शाह से बात कर रहे हैं...सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट?

Advertisement
Advertisement

एक अन्य यूजर ने लिखा, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लोड हो रहा है...

ऋषभ पंत की वापसी के बाद टी20 विश्व कप टीम में ईशान के लिये जगह बनाना मुश्किल लग रहा है चूंकि केएल राहुल भी विकेटकीपिंग कर रहे हैं. संजू सैमसन ने आईपीएल में शानदार शुरूआत की है जबकि ध्रुव जुरेल और जितेश शर्मा भी दौड़ में हैं.

Advertisement

बात अगर मैच की करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में साई सुदर्शन की 45 रनों की पारी के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए और मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 169 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस एक समय मैच को जीतती हुई दिख रही थी,लेकिन आखिरी के पांच ओवरों में गुजरात के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Stock Market Today: India-Pakistan Ceasefire के बाद Share Market की धमाकेदार शुरुआत | Sensex | NIFTY