IPL 2024: "कभी मनाने की कोशिश नहीं की..." आशीष नेहरा ने हार्दिक पांड्या को लेकर दिया बड़ा बयान

गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच आशीष नेहरा ने शनिवार को कहा कि उन्होंने हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस में वापसी नहीं करने के लिए कभी मनाने की कोशिश नहीं की लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि 22 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उन्हें इस स्टार ऑलराउंडर के अनुभव की कमी खलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL 2024: आशीष नेहरा ने हार्दिक पांड्या को लेकर दिया बड़ा बयान

गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच आशीष नेहरा ने शनिवार को कहा कि उन्होंने हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस में वापसी नहीं करने के लिए कभी मनाने की कोशिश नहीं की लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि 22 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उन्हें इस स्टार ऑलराउंडर के अनुभव की कमी खलेगी. गुजरात टाइटंस ने हार्दिक की अगुवाई में टूर्नामेंट के अपने पहले ही साल में आईपीएल का खिताब जीता था जबकि पिछले साल टीम फाइनल में पहुंची थी. हार्दिक हालांकि आगामी सत्र के लिए कप्तान के तौर पर मुंबई इंडियंस से जुड़ गए हैं. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी से पहले हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान नियुक्त किया था.

नेहरा ने पत्रकारों से कहा,"किसी भी खेल में आपको आगे बढ़ना होता है. हार्दिक पंड्या और (चोटिल) मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की जगह भरना आसान नहीं होता है. लेकिन इससे सीख मिलती है और इसी तरह से टीम आगे बढ़ती है."

उन्होंने कहा,"मैंने हार्दिक को टीम में बने रहने के लिए कभी मनाने की कोशिश नहीं की. आप जितना अधिक खेलते हो उतना आपको अनुभव मिलता है. अगर वह किसी अन्य टीम में जाते तो मैं उन्हें रोकता. वह यहां दो साल तक खेले, लेकिन वह ऐसी टीम में वापस जा रहे थे जिसके लिए वह 5-6 साल तक खेले थे."

Advertisement

नेहरा से पूछा गया कि वह शुभमन गिल को एक कप्तान के रूप में कैसे देखते हैं तथा वह उस टीम का किस तरह से नेतृत्व करेंगे जिसमें कई सीनियर खिलाड़ी हैं. नेहरा ने कहा,"एक कप्तान के रूप में मैं देखना चाहता हूं कि वह कैसे काम करता है और केवल मैं ही नहीं पूरा भारत यह देखना चाहता है क्योंकि वह इसी तरह का खिलाड़ी है." उन्होंने कहा,"वह तीनों प्रारूप में खेलना और अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है, इसलिए एक फ्रेंचाइजी के रूप में हम उसे एक कप्तान के बजाय एक इंसान के रूप में बेहतर बनने में मदद करना चाहेंगे."

Advertisement

नेहरा ने इस संदर्भ में हार्दिक का उदाहरण दिया जिन्हें 2022 में कप्तान के रूप में टीम से जोड़ा गया था. उन्होंने कहा,"हार्दिक के गुजरात टाइटंस से जुड़ने से पहले उन्हें किसी टीम की कप्तानी करने का अनुभव नहीं था. आईपीएल में 10 टीम खेलती हैं और आपको नए कप्तान देखने को मिलेंगे. श्रेयस अय्यर और यहां तक की नितीश राणा ने भी कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी की. यह देखना होगा कि कौन खिलाड़ी कप्तान के रूप में आगे बढ़ता है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2024: "26 मई को...." गौतम गंभीर ने गलती से कर दिया IPL फाइनल की तारीख का ऐलान?

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2024: धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को लगा बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज 4-5 सप्ताह के लिए बाहर- रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Myanmar Earthquake: Thailanad में भूकंप से भारतीय कैसे हुए प्रभावित? John Selvam ने बताया
Topics mentioned in this article