IPL 2024: रद्द हो जायेगा चेन्नई बनाम आरसीबी का मुकाबला!, सामने आई ये बड़ी अपडेट

CSK vs RCB IPL 2024: चेन्नई बनाम बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले लीग मुकाबले को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है जिसके बाद मुकाबले में खलल या रद्द होने की भी आशंका जताई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CSK vs RCB IPL 2024

RCB vs CSK IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाला मुकाबला रद्द होने का खतरा है. मौसम पूर्वानुमान में शुक्रवार, 17 मई से मंगलवार, 21 मई तक अगले पांच दिनों के लिए बेंगलुरु में "बारिश और तूफान" की संभावना जताई गई है. बारिश की स्थिति में, दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाएगा. हालाँकि, आरसीबी टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी जबकि सीएसके आईपीएल 2024 प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.

Accuweather के अनुसार, स्टेडियम के चारों ओर 99 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे, "दोपहर में कुछ बारिश और गरज के साथ बारिश होगी." शाम के समय बारिश की 74 फीसदी संभावना है जबकि तापमान में 30-34 डिग्री सेल्सियस का उतार-चढ़ाव रहेगा. वहीं, रात में 100 फीसदी बादल छाए रहेंगे और बारिश की करीब 62 फीसदी संभावना है. कुछ जगहों पर आंधी भी आ सकती है. इस बीच, रात में तापमान गिरकर 21-22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.

यदि बारिश नहीं हुई तो लगातार बारिश से पूरे खेल की संभावना कम हो सकती है. आईपीएल खेलने की शर्तों के अनुसार, सबसे छोटा खेल पांच ओवर का हो सकता है जो रात 10:56 बजे तक शुरू हो सकता है.

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh के Dewas में 11 महीने तक Fridge में पड़ी रही महिला की लाश