अब यह तो पूरा क्रिकेट जगत जानता है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) कितने बड़े मैच विजेता हैं, लेकिन करोडों फैंस को वीरवार को यह तस्वीर अभी भी चुभ रही है कि धोनी डगआउट में बैठे रहे और चेन्नई मैच हार गया. जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में वीरवार को चेन्नई सुपर किंग्स के राजस्थान रॉयल्स के हाथों 32 रन से हार का सामना करना पड़ा. और अब चेन्नई के लिए खेल चुके दक्षिण अफ्रीका के पूर्व लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने धोनी से बेहतर फिनिशर एबीडि विलियर्स को बताया है. इसमें कोई दो राय नहीं एबी ने भी अपने समय में आरसीबी और दक्षिण अफ्रीका के लिए कई यादगार पारियां खेलीं. और वह क्रिकेट जगत में "मिस्टर 360 डिग्री" कहा जाता है. स्टार स्पोर्ट्स के लिए आईपीएल में कमेंटरी कर रहे इमरान ताहिर से यह सवाल किया गया था, "एमएस धोनी और एबीडि विलियर्स में सर्वश्रेष्ठ फिनिशर कौन है?"
सवाल पर इमरान ने कहा, यह बहुत ही मुश्किल काम है. मॉडर्न क्रिकेट में मेरा मानना है कि एबीडी से बेहतर कोई नहीं है. चाहे बाद फिनिशर की हो या शीर्ष क्रम में पारी सजाने-संवारने की, मेरे द्वारा देखे गए वह सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. ऐसे में मैं उन्हें एमएस से ऊपर चूनुंगा.
वैसे हालिया समय में एमएस धोनी के पास बतौर फिनिशर के रूप में खुद की छवि पुख्ता करने के बहुत ज्यादा मौके रहे हैं, लेकिन एक बड़ा वर्ग अभी भी हैरानी जता रहा है कि वह चेन्नई के लिए आठवें नंबर पर क्यों बैटिंग करने जा रहे हैं. सवाल ऐसे भी हो रहे हैं कि जब भी चेन्नई को जरूरी औसत ज्यादा चाहिए होता है, तो वह अपने से पहल रायुडू या जडेजा को बैटिंग के लिए भेज देते हैं. वीरवार को राजस्थान से मिली 32 रन से हार के बाद सोशल मीडिया पर इस पहलू को लेकर जमकर कमेंट किए गए और माही को आलोचकों के गुस्से का शिकार बनना पड़ा.
ये भी पढें:
IPL 2023:"धोनी रिव्यू सिस्टम फेल", चेन्नई सुपर किंग्स ने गंवाया DRS तो सोशल मीडिया पर भड़के फैंस
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi