सबसे अधिक छक्कों से लेकर... IPL 2023 कई मायनों में था अलग, इस सीजन पहली बार हुई ये चीजें, बने ये बड़े रिकॉर्ड

आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ. इस मुकाबले की आखिरी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने चौका जड़कर चेन्नई को पांचवी बार चैंपियन बनाया.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
आईपीएल 2023 की चैंपियन बनीं चेन्नई सुपर किंग्स.
नई दिल्ली:

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंदों पर बाउंड्री लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. चेन्नई आईपीएल के फाइनल में गुजरात टाइटंस को उसी के घर पर हराकर पांचवी बार लीग का खिताब अपने नाम करने में सफल रही. कयास लगाए जा रहे थे कि यह एमएस धोनी का लास्ट सीजन है, लेकिन धोनी ने इस सीजन कई मौकों पर साफ किया वो अभी संन्यास का ऐलान नहीं करेंगे. धोनी ने फाइनल के बाद भी अपनी बात दोहराई और कहा कि वो अभी संन्यास नहीं ले रहे हैं. 31 मार्च से टूर्नामेंट की शुरूआत हुई थी और करीब दो महीने बाद लीग को उसका चैंपियन मिला. वहीं इस सीजन कई बड़े रिकॉर्ड बने तो कुछ चीजें पहली बार हुई.

पहला फाइनल जो गया रिजर्व-डे तक

आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला लीग के इतिहास का इकलौता ऐसा फाइनल था, जो तीन दिन चला. दरअसल, पहले फाइनल का आयोजन 28 मई को होना था. लेकिन बारिश के कारण मुकाबला उस दिन नहीं हुआ और रिजर्व-डे पर गया. इसके बाद रिजर्व-डे पर भी मुकाबला बारिश से प्रभावित हुआ. इस मुकाबले का परिणाम 30 मई को आया. ऐसे में मैच तीन दिन तक चला. इसके अलावा लीग का यह पहला फाइनल मुकाबला भी है, जो रिजर्व-डे पर गया.

इस सीजन बने ये बड़े रिकॉर्ड

पहली टीम का औसत स्कोर

आईपीएल में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमों का औसत स्कोर इस सीजन सबसे अधिक रहा. इस सीजन पहली पारी का औसत स्कोर 183 रहा, जो किसी दूसरे सीजन से अधिक है. इससे पहले 2018 का पहली पारी का औसत स्कोर 172 था. वहीं बीते सीजन का पहली पारी का औसत स्कोर 171 था.

Advertisement

किसी आईपीएल सीजन में सबसे अधिक रन रेट

आईपीएल 2023 में टीमों ने काफी तेजी से रन बनाए, जिससे आईपीएल के किसी भी सीजन का सबसे अधिक रन रेट से रन बनाने का रिकॉर्ड इस सीजन के नाम हुआ. इस सीजन टीमों ने 8.99 की औसत से रन बनाए. इससे पहले 2018 में 8.65 की स्ट्राइक रेट से रन बने थे तो 2022 में 8.54 की स्ट्राइक रेट से रन बने थे.

Advertisement

आईपीएल के किसी सीजन में लगे सबसे अधिक अर्धशतक

आईपीएल 2023 में कुल 153 अर्धशतक लगे, जो किसी दूसरे सीजन की तुलना में काफी अधिक हैं. इससे पहले 2022 में 118 अर्धशतक लगे थे. जबकि 2016 में 117 अर्धशतक लगे थे.

Advertisement

एक सीजन में सबसे अधिक शतक

इस सीजन 12 शतक लगे थे, यह आईपीएल के किसी भी सीजन में लगे सबसे अधिक शतक हैं. इससे पहले 2022 में 8 शतक लगे थे. जबकि 2016 में कुल 6 शतक लगे थे.

Advertisement

200 और अधिक रनों का सफलतापूर्वक चेज

इस सीजन कई टीमों ने 200 या उससे अधिक का सफल रन चेज किया. इस बार कुल 8 बार 200 या उससे अधिक का सफल रन चेज हुआ. इससे पहले 2014 में सिर्फ तीन बार 200 या उससे अधिक रनों का सफल चेज हुआ था. वहीं 2010, 2018 और 2022 में 2 बार सफल रन चेज हुआ था.

सबसे अधिक बार बने 200 से अधिक के स्कोर

इस आईपीएल सीजन 37 बार 200 से अधिक रन बने, जो किसी दूसरे सीजन की तुलना में दोगुने से भी अधिक हैं. 2022 में 18 बार 200 या उससे अधिक के स्कोर बने थे. वहीं 2018 में 15 बार 200 से अधिक के स्कोर बने थे.

इसके अलावा साल 2018 के बाद से ऐसा लगातार होता आया है कि पहला क्वालीफायर जीतने वाली टीम ही फाइनल मुकाबला अपने नाम करें

लगे सबसे अधिक छक्के

वहीं इस सीजन किसी दूसरे सीजन के मुकाबले सबसे अधिक छक्के लगे. इस सीजन 1124 छक्के लगे, जो किसी दूसरे सीजन के मुकाबले सबसे अधिक हैं. इससे पहले 2022 में 1062 छक्के लगे थे. इसके अलावा आईपीएल के किसी अन्य सीजन में इससे पहले कभी भी एक हजार से अधिक छक्के नहीं लगे थे.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: भारत पाकिस्तान सीजफायर के बाद राजौरी के लोगों ने क्या कहा? | Ground Report