कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईएल 2023 का 13वां मुकाबला लीग के इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबले में से एक रहा. कोलकाता के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में वो कारनामा कर दिखाया, जिसके बारे में कभी किसी ने सोचा भी नहीं होगा. रिंकू सिंह ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात के खिलाफ मैच में आखिरी ओवर में पांच छक्के लगाकर कोलकाता को धमाकेदार रूप से तीन विकेट से जीत दिलाई और रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया.
गुजरात के खिलाफ आखिरी ओवर में कोलकाता को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे. एक समय लग रहा था कि गुजरात आसानी से यह मुकाबला अपने नाम कर लेगी. लेकिन रिंकू सिंह के मन में कुछ और ही था. उन्होंने आखिरी की पांच गेंदों पर पांच छक्के जड़े और गुजरात के जबड़े से मैच निकालते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई. गुजरात के लिए मुकाबले का आखिरी ओवर फेंकने यश दयाल आए थे. उनके इस ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव ने एक रन लिया और स्ट्राइक रिंकू सिंह को दी. इसके बाद कोलकाता को जीत के लिए 5 गेंदों पर 28 रनों की जरूरत थी. इसके बाद रिंकू सिंह ने जो बल्लेबाजी की वो आईपीएल इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में में दर्ज हो गई.
पहली बार रन-चेज में आखिरी ओवर में लगे पांच छक्के
दरअसल, आईपीएल में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने रन चेज करते हुए आखिरी ओवर में पांच छक्के लगाकर जीत दर्ज की हो. बता दें, आईपीएल में इससे पहले चार बार ऐसा हुआ है जब एक ओवर में पांच छक्के लगे हो, लेकिन रन चेज करते समय पहली बार हुआ है.
इसके साथ ही रिंकू की पारी के दम पर कोलकाता के नाम अब आईपीएल में एक पारी में आखिरी के ओवर में सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करने का रिकॉर्ड हो गया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड आरपीएस के नाम था.
मैच के आखिरी के दो ओवरों में बने सबसे अधिक रन
वहीं इस मैच में गुजरात की तरफ से पहले विजय शंकर ने विस्फोटक पारी खेलकर महफिल लूट ली थी. विजय शंकर ने 12 गेंदों पर 46 रन बनाए थे और धमाकेदारा पारी खेलकर गुजरात के लक्ष्य को 200 के पार पहुंचाया था.
रिंकू सिंह और विजय शंकर की पारियों के दम पर एक ऐसा रिकॉर्ड भी आईपीएल में बना, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था. दरअसल, यह आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों द्वारा आखिरी के दो ओवर में बनाए गए सबसे अधिक रन है.
इस मैच में दोनो टीमों द्वारा आखिरी के दो ओवर में कुल 90 रन बनाए गए हैं. इससे पहले आखिरी के दो ओवरों में सर्वाधिक रन 2022 में लखनऊ और कोलकाता के बीच हुए मुकाबले में बने थे. उस मैच में कुल 81 रन बने थे. जबकि इस मुकाबले में कुल 90 रन बने. वहीं लिस्ट में तीसरे स्थान पर दिल्ली और कोलकाता का मुकाबला है. जब 2009 में दिल्ली और कोलकाता के बीच मैच में 74 रन बने थे.
बात अगर मुकाबले की करें तो गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विजय शंकर और साई सुदर्शन की पारियों के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए थे. इसके जवाब में कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह की पारियों के दम पर 3 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया.
--- ये भी पढ़ें ---
* VIDEO: धोनी ने दिखायी चीते जैसी फुर्ती, तो अंपायर की भी खुल गयीं आंखें, और फैंस चिल्लाने लगे...
* VIDEO देखें: जडेजा ने पकड़ा बुलेट कैच, तो अंपायर का दहशत के मारे हुआ कुछ ऐसा हाल कि...
VIDEO: बाकी खबरें देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल SUBSCRIBE करें