रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद से ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. अपने प्रदर्शन के दम पर ही वो भारतीय वनडे और टी20 टीम में जगह बनाने में सफल हुए और अब वनडे और टी20 टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं. इस दौरान सिराज ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया, जिसके चलते फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल के 16वें संस्करण के लिए रिटेन किया. सिराज आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोक के शुरूआती मुकाबले में भी विकेट हासिल करने में सफल रहे. मुंबई के खिलाफ टीम के सीजन के पहले मैच में उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देते हुए 1 विकेट झटका. सिराज की गेंदबाजी के खिलाफ रोहित शर्मा संघर्ष करते नजर आए. वहीं अब इस तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग को लेकर अपनी बात रखी है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पॉडकास्ट में सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग को लेकर मोहम्मद सिराज ने कहा,"लिखना बहुत आसाना है, बैठकर किधर भी, इसको गाली, उसको गाली, लेकिन किसने अपनी लाइफ में कहां स्ट्रगल करा, कहां करा, कहां नहीं, किसको गाली कैसे दे सकतो हो यार. वो मैसेज देखकर इंसान का मोटिवेशन पूरा खत्म हो जाता है. दिल में इतना खराब लगता है. बिना किसी कारण के इसंना को इतली गालियां पड़ रही है बताओ..एक दिन में आपको फ्यूचर ऑफ इंडिया का प्लेयर बता देंगे, लेकिन एक दिन में तू कुछ भी नहीं है, तू ऑटो चला लें, तू ये कर, तू वो कर."
मोहम्मद सिराज ने आगे कहा,"जब आप अच्छा करते हैं तो तो लोग आपकी प्रशंसा करते हैं. भाई तू बहुत ही अच्छा बॉलर हैं, जब रिटेन हुआ था, तो पूरे लोग बेस्ट रिजेन, बेस्ट रिजेन अब बोल रहे हैं कि तू क्यो रिटेन हुआ, तेरी जरूरत ही नहीं थी, रिटेन होने करने की, जा तूं क्रिकेट खेलने के लायक ही नहीं है."
इसके साथ ही उन्होंने फैंस से भी अपील की है कि वो गाली नहीं दे. सिराज ने कहा,"आपका सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद, हमें सपोर्ट करते रहिए बस किसी को गाली मत दीजिए. हर किसी का आदर करिए. हर किसी की लाइफ में अप्स एंड डाउन आते रहते हैं, मैं बस यही बोल सकता हूं..आगे आप लोगों का काम है जो करना है करिए, लेकिन हम लोगों का जो स्ट्रगल है आपको पता है.लेकिन फिर भी आप ऐसा व्यवहार करते हैं, लेकिन उन चीजों से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है. एक इंसान के तौर में मैं यही बोल सकता हूं कि हर किसी का सम्मान करें."
बता दें, बैंगलोर ने आईपीएल 2023 की शुरूआत धमाकेदार की है. रोहित शर्मा और फाफ डु प्लेसिस की पारियों के दम पर बैंगलोर ने मुंबई के खिलाफ हुए सीजन के पहले मुकाबले में 8 विकेट से जीत दर्ज की है. बैंगलोर अब 6 अप्रैल को कोलकाता के खिलाफ अपना अगला मुकाबला खेलेगी.
--- ये भी पढ़ें ---
* उमरान मलिक ने 200 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर मचाया गदर, ' कश्मीरी दोस्त' के साथ मिलकर 1 ओवर में ठोक डाले 23 रन
* कोहली ने बनाया "विराट रिकॉर्ड, अब 3 दिग्गजों के बीच छिड़ी रेस, कौन जीतेगा बाजी
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi