IPL 2023, GT vs KKR Updates: रिंकु सिंह (Rinku Singh) की अविश्वनीय पारी के चलते कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया. मैच आखिरी ओवर में बेहद रोमांचक रहा और रिंकु सिंह ने लगातार 5 छक्के लगाकर मैच के साथ-साथ लोगों के दिलों को भी जीत लिया. रिंकु सिंह ने 21 गेंदों में 48 रन बनाकर इतिहास रच दिया. इससे पहले राशिद खान ने आईपीएल 2023 की पहली हैट्रिक ली. उन्होंने आंद्रे रसैल, सुनील नरेन व शार्दुल ठाकुर तीन गेंदों पर आउट कर ये कारनामा किया. एक समय लग रहा था कि केकेआर अब इस मुकाबले को नहीं जीत पाएगी. लेकिन रिंकु सिंह ने बाज़ीगर के अंदाज़ में लगातार 5 छक्के लगाकर असंभव को संभव कर दिखाया.
इससे पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 204/4 रन बनाए. गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा 63 रन विजय शंकर ने बनाए. वहीं साई सुदर्शन ने भी 53 रन की शानदार पारी खेली. इसके अलावा कोलकाता की ओर से सुनील नरेन ने 3 व सुयश शर्मा ने 1 विकेट चटकाया.
हार्दिक पंड्या इस मैच में नहीं खेले. उनकी जगह राशिद खान ने गुजरात की कप्तानी की. यह अद्भुत मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला गया. गुजरात ने इससे पहले खेले गए अपने दोनों मैच जीत थे लेकिन यहां पर हार झेलनी पड़ी. (SCORECARD)
दोनों टीमें इस प्रकार रहीं:
गुजरात टाइटन्स प्लेइंग इलेवन
ऋद्धिमान साहा (w), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान (c), मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल
केकेआर प्लेइंग इलेवन
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), एन जगदीसन, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती