इसमें दो राय नहीं कि गुजरे घरेलू सेशन में बल्ले से जमकर बरसने वाले पृथ्वी शॉ (prtithvi shaw) के लिए जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPl 2023) में आगाज निराशाजनक रहा है. पृथ्वी से उम्मीदें बहुत ही ज्यादा थी, लेकिन जब वह इस पर नाकाम रहे, तो सहवाग ने भी इस युवा बल्लेबाज को नसीहत देते हुए कमेंट कर डाला. सहवाग ने पृथ्वी को एक तरह से याद दिलाते हुए कहा कि उनके प्रतिस्पर्धी रेस में उनसे काफी आगे निकल गए हैं. वीरू ने गिल का उदारण दिया, जो पृथ्वी की कप्तानी में ही अंडर-19 विश्व कप में खेले थे, जबकि ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल के पिछले संस्करण में 600 से ज्यादा रन बनाए. वीरू ने कहा "पृथ्वी ऐसे शॉट खेलते हुए कई बार आउट हो चुके हैं और उन्हें अपनी गलती से सीखना चाहिए. देखिए कि गिल उनके साथ खेले थे, लेकिन अब वह टेस्ट सहित तीनों फौरमेटों में भारत के लिए खेल रहे हैं. पृथ्वी आईपीएल में संघर्ष कर रहे हैं और इस मंच को ज्यादा से ज्यादा भुनाने की जरूरत है." सहवाग ने पृथ्वी को एकदम सही आइना दिखाया है, लेकिन आप देखें कि फैंस ने इसे कैसे लिया है. आपको यह कमेंट देखकर पूर्व चीफ सेलेक्टर का बयान जरूर याद आएगा.
SPECIAL STORIES:
गुजरात कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस युवा के बारे में की बड़ी भविष्यवाणी
अय्यर और शाकिब अल हसन IPL से बाहर, केकेआऱ ने इस बड़े दिग्गज को किया टीम में शामिल
ये भाई साहब भी एक तरह से वीरू की बात कह रहे हैं
ये क्या...कुछ भी !!
सही बात है..और किसी पर भी लागू होती है
इनकी थ्योरी देखिए है
इस बात को हल्के में नहीं लिया जा सकता
--- ये भी पढ़ें ---
* IPL 2023: दिल्ली की लगातार 2 हार ने बदला Points Table का समीकरण, अब यह टीम टॉप पर, जानें पर्पल कैप और ऑरेंज कैप किसके पास है..
* IPL 2023: हार्दिक पंड्या ने 'किलर मिलर' के साथ की ऐसी हरकत, देख फूटा फूटा फैन्स का गुस्सा, लोगों ने दे डाली ऐसी नसीहत
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi