IPL 2023: डेविड वॉर्नर के बल्ले से आया ‘स्पेशल’ छक्का, इन दो रिकॉर्ड लिस्ट में बनाई जगह, एक को नहीं रखना चाहेंगे याद

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 का 34वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IPL 2023: डेविड वॉर्नर के बल्ले से आया ‘स्पेशल’ छक्का
नई दिल्ली:

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 का 34वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर का यह फैसला हैदराबाद के गेंदबाजों ने गलत साबित किया और भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में दिल्ली के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट को पवेलियन की राह दिखाई. भुवनेश्वर ने अपनी टीम को जो शुरूआत दिलाई, उनके साथी गेंदबाजों ने उनके इस काम को और आगे बढ़ाया. दिल्ली की टीम ने 62 रनों के स्कोर पर ही अपने पांच विकेच गंवा दिए थे. दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने इस मुकाबले में 20 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान उनके बल्ले से एक छक्का भी आया और इस छक्के के साथ ही उन्होंने एक बेहतरीन तो एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

दरअसल, डेविड वार्नर के बल्ले से इस आया यह इस सीजन का पहला छक्का है. इस सीजन में वार्नर अभी तक 290 रन बना चुके हैं और उसके बाद उनके बल्ले से छक्का आया है. डेविड वॉर्नर के 290 रन आईपीएल के किसी भी सीजन में एक छक्का जड़ने से पहले किसी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं.

Advertisement

इसके साथ ही आईपीएल में डेविड वार्नर ने बतौर कप्तान 100 छक्के भी पूरे कर लिए हैं और वो बतौर कप्तान आईपीएल में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बने हैं. इस लिस्ट में टॉप पर धोनी है जिन्होंने बतौर कप्तान 214 छक्के लगाए हैं, जबकि विराट कोहली 168 छक्कों के साथ दूसरे और रोहित शर्मा 151 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

Advertisement

वहीं वार्नर बतौर कप्तान आईपीएल में सबसे कम पारियों में 100 छक्के लगाने वाले कप्तानों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं. विराट कोहली ने 68 पारियों में बतौर कप्तान 100 छक्के लगाए थे, जबकि वार्नर ने 76 पारियों में यह कारनाम किया था.

Advertisement
Advertisement

बात अगर मैच की करें तो पहले ओवर में फिल का विकेट गंवाने के बाद दिल्ली को मिचेल मार्श के रूप में दूसरा झटका लगा था. मार्श 25 रन बनाकर आउट हुए थे. इसके बाद वाशिंगटन सुंदर ने वॉर्नर के रूप में दिल्ली को तीसरा झटका दिया. वहीं सरफराज खान 10 रन बनाकर आउट हुए. सरफराज के बाद अमन हाकिम खान 4 रन बनाकर सुंदर का शिकार बने थे.

--- ये भी पढ़ें ---

* Sachin Tendulkar Birthday: 'ये शतक नहीं था आसां', क्यों इस खिलाड़ी के अब तक कर्ज़दार हैं मास्टर- ब्लास्टर?
* KKR vs CSK: तूफानी रहाणे ने कप्तान धोनी को दी मात, क्या माही रिटायर होने से पहले तोड़ पाएंगे यह रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: China किसी दबाव से नहीं डरता... टैरिफ वॉर पर अमेरिका को चीन का जवाब