IPL 2022: कोहली का दिखा दम, अर्धशतक जमाकर Virat ने किया फॉर्म में वापसी का ऐलान

IPL 2022: गुजरात टाइटंस (GT vs RCB) के खिलाफ आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया. इस सीजन कोहली का यह पहला अर्धशतक है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कोहली ने जमाया अर्धशतक

IPL 2022: गुजरात टाइटंस (GT vs RCB) के खिलाफ आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया. इस सीजन कोहली का यह पहला अर्धशतक है.कोहली ने 45 गेंद पर पचासा ठोककर खुद के फॉर्म में वापसी का ऐलान कर दिया है. इस मैच में कोहली ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान कई ऐसे शॉट्स मारने जिसमें कॉन्फिडेंस नजर आया. आरसीबी की पारी के पहले ही ओवर में कोहली ने शमी के खिलाफ लगातार 2 चौके जड़कर दिखा दिया था कि वो आजके मैच में कुछ बड़ा करने के इरादे के साथ मैदान पर उतरे हैं. आईपीएल में कोहली का यह 43वां अर्धशतक है.  शुबमन गिल ने Elon Musk से 'स्वीगी' को भी खरीदने की अपील की, तो तुरंत मिला यह जवाब

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

बता दें कि जब कोहली ने अर्धशतक जमाया तो दर्शक दीर्घा में मौजूद उनकी वाइफ अनुष्का का रिएक्शन भी देखने लायक था. अनुष्का अपने सीट पर से खड़ी हो गई और जोश में ताली बजाती दिखी, कोहली ने भी अर्धशतक जमाने के बाद आसमान की ओर देखकर भगवान का शुक्रिया किया. भले ही कोहली सिर्फ अर्धशतक ही लगा पाए हैं लेकिन उनकी यह पारी उनके आत्मविश्वास के लिए काफी अहम है. सोशल मीडिया पर फैन्स कोहली के अर्धशतक के बाद खूब रिएक्ट कर रहे हैं.  केएल राहुल के बैटिंग स्किल्स से गदगद हुए सुनील गावस्कर, प्रशंसा में कही यह बात

कोहली को शमी ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा, विराट ने 53 गेंद पर 58 रन की पारी खेली. अपनी पारी में किंग कोहली ने 6 चौके और 1 छक्का लगाने में सफल रहे. 

Advertisement

मैच की बात करें तो आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. आरसीबी के लिए ओपनर के तौर पर कोहली और फाफ डुप्लेसिस क्रीज पर आए थे. आरसीबी के कप्तान आज अपना खाता भी नहीं खोल पाए. डुप्लेसिस को प्रदीप सागवान ने विकेटकीपर द्वारा कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई थी. 

Advertisement

गजब! बेयरस्टो ने स्टेडियम के दूसरे छोर से स्टंप पर साधा निशाना, बल्लेबाज आउट, देखें Video

गुजरात टाइटंस प्लेइंग XI: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), साईं सुदर्शन डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सागवान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद शमी

Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग XI: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड और मोहम्मद सिराज.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP के Pilibhit में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, Gurdaspur थाने पर हाल में फेंका था बम | BREAKING