KL Rahul के आउट होते ही गरजने लगे विराट कोहली, ऐसा रिएक्शन देख फैन्स भी चौंके- Video

IPL 2022: लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) 24 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हो गए. राहुल को हर्षल पटेल ने अपनी चालाकी भरी गेंद पर चकमा देकर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक द्वारा कैच कराकर पवेलियन भेज दिया

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कोहली ने दिखाया जोशिला अंदाज

IPL 2022: लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) 24 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हो गए. राहुल को हर्षल पटेल ने अपनी चालाकी भरी गेंद पर चकमा देकर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक द्वारा कैच कराकर पवेलियन भेज दिया. दरअसल जिस गेंद पर राहुल आउट हुए वह गेंद लेग स्टंप को छोड़कर जा रही थी. ऐसे में राहुल ने गेंद को लेग साइड पर  फिल्क करने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का  बल्ले का महीन किनारा लेते हुए विकेटकीपर के पास चली गई. हालांकि अंपायर ने आरसीबी खिलाड़ियों द्वारा किए गए अपील को ठुकरा दिया लेकिन आरसीबी के कप्तान ने रिव्यू लिया. जिसके बाद अल्ट्रा एज पर देखा गया कि गेंद बल्ले से लगकर विकेटकीपर के पास गई है, जिसके बाद अंपायर ने राहुल को आउट करार देदिया.  कोहली का बुरा हाल, 'गोल्डन डक' पर आउट होने के बाद यकीन नहीं कर पाए, खुद पर हंसने लगे- Video

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

हालांकि थर्ड अंपायर के फैसले पर राहुल खफा दिखे और अपना सिर हिलाकर पवेलियन की ओर जाते दिखे, राहुल खुद को नॉट आउट मानकर चल रहे थे. ऐसे मे अचानक थर्ड अंपायर के फैसले ने उनको चौंका दिया. वहीं, जब थर्ड अंपायर ने राहुल को आउट दिया तो विराट कोहली ने अपने चिरपरिचित अंदाज में उसी जोश के साथ जश्न मनाया जिसके लिए वो जाने जाते हैं. कोहली जोश में चिल्लाते हुए दिखे, वहीं राहुल को वापस पवेलियन लौटना पड़ा. 

दूसरी ओर मैच की बात करें तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की और  6 विकेट पर 181 रन बनाए. आरसीबी के कप्तान डु प्लेसी ने सतर्क शुरुआत के बाद 64 गेंद में दो छक्कों और 11 चौकों की मदद से 96 रन बनाकर आईपीएल में अपने सर्वाधिक स्कोर की बराबरी की. उन्होंने शाहबाज अहमद (26) के साथ उस समय पांचवें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की जब टीम आठवें ओवर में 62 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में थी. डु प्लेसी की पारी की बदौलत बेंगलोर की टीम अंतिम सात ओवर में 74 रन जोड़ने में सफल रही. 

कोहली का बुरा हाल, 'गोल्डन डक' पर आउट होने के बाद यकीन नहीं कर पाए, खुद पर हंसने लगे- Video

लखनऊ की ओर से जेसन होल्डर ने 25 जबकि दुष्मंता चमीरा ने 31 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए. रवि बिश्नोई काफी महंगे साबित हुए जिन्होंने चार ओवर में 47 रन लुटाए और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली.

Featured Video Of The Day
Shilpa Shetty और Raj Kundra पर लगा 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, कपल का आरोपों से इनकार