IPL 2022: कोरोना के खतरे को देखते हुए BCCI का बड़ा फैसला, दिल्ली कैपिटल्स के अगले मैच के शेड्यूल में बदलाव

IPL 2022: कोरोना के खतरे को देखते हुए बीसीसीआई (BCCI) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मैच के वेन्यू में बदलाव किया है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
राजस्थान के खिलाफ होने वाले मैच का वेन्यू बदला

IPL 2022: कोरोना के खतरे को देखते हुए बीसीसीआई (BCCI) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मैच के वेन्यू में बदलाव किया है. दरअसल दिल्ली कैपिटल्स का अगला मैच जो राजस्थान के साथ होना है वह मैच अब मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले यह मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेला जाने वाला था. बता दें कि राजस्थान के साथ दिल्ली कैपिटल्स का अगला मैच 22 अप्रैल को होना है. वहीं, पंजाब के खिलाफ मैच से पहले दिल्ली का एक और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिससे इस बात को लेकर संशय होने लगे थे कि आज यानि 20 अप्रैल को होने वाला मैच भी स्थगित किया जाएगा लेकिन अब यह मैच तय समय के अनुसार खेला जा रहा है. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

दिल्ली कैपिटल्स टीम में न्यूजीलैंड के विकेटकीपर  टिम सीफर्ट का आज आरटी-पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आया है जिसके कारण दिल्ली कैपिटल्स खेमे में अब छठा COVID मामला दर्ज हो गया है.. पंजाब के खिलाफ मैच से पहले पूरी टीम का आज COVID टेस्ट 2 बार किया गया है. दरअसल दूसरे दौर के टेस्ट में सभी खिलाड़ियों का रिपोर्ट नेगेटिव आया है. जिसके कारण दिल्ली कैपिटल्स के मैच तय शेड्यूल से खेले जाएंगे.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Asian Women Champions Trophy: 'America के Colorado के बाद सबसे अच्छा है Rajgir' - Harendra Singh
Topics mentioned in this article