IPL Auction: आईपीएल 2022 के ऑक्शन में जहां चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने सुरेश रैना (Suresh Raina) को नहीं खरीदा लेकिन दूसरी ओर दीपक चाहर (Deepak Chahar) को खरीदने के लिए 14 करोड़ रूपये तक खर्च कर दिए. सीएसके के इस फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया. दरअसल दीपक इससे पहले भी सीएसके की टीम का हिस्सा रहे थे. लेकिन रिटेंशन के दौरान टीम मैनेजमेंट ने उन्हें रिटेन न करते हुए ऑक्शन टेबल पर भेज दिया था. अब ऑक्शन में दीपक की मोटी कमाई हुई. इसे देखते हुए वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने व्यंग किया है. सहवाग अपने ट्वीट के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में जैसे ही 14 करोड़ में दीपक को खरीदा गया, वैसे ही सहवाग ने मीम शेयर कर सीएसके के इस फैसले पर चुटकी ली.
दरअसल सहवाग ने थ्री इडियट्स फिल्म से एक सीन को मीम्स के नाम पर पोस्ट किया है जो खूब वायरल हो रहा है. फिल्म '3 इडियट्स' के गाने "जाने नहीं देंगे तुझे" को लेकर सहवाग ने मजे लिए हैं. मीम शेयर कर सहवाग ने कैप्शन में लिखा, @ChennaiIPL अधिकांश खिलाड़ियों को वह रिटेन नहीं कर सका. #Loyalty #IPLAuction". सहवाग के इस ट्वीट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.
बता दें कि ऑक्शन के दौरान सीएसके ने जहां रैना को नहीं खरीदा लेकिन ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायुडू और उथप्पा जैसे पुराने खिलाड़ियों को खरीदकर अपने टीम में शामिल किया है. चेन्नई ने उथप्पा को 2 करोड़ में, गेंदबाज आसिफ को 20 लाख रुपये में , मिचेल सेंटनर को भी 1.9 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया.
IPL Auction 2022: आईपीएल नीलामी में बिके पूरे खिलाड़ियों की सूचि यहां देखें
दीपक चाहर की बात करें तो यह वह गेंदबाज हैं जो पॉवरप्ले में हमेशा काम आता है. इसी काबिलियत को देखते हुए चेन्नई ने उन्हें फिर से टीम के साथ जोड़ा है. दीपक ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये रखा था.
देखें CSK की पूरी टीम
रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, मोइन अली, महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, महेश दीक्षाना, एन जगदीसन, हरि निशांत, सुभ्रांशु सेनापति, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, राजवर्धन हैंगरगेकर, भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, क्रिस जॉर्डन, ड्वेन प्रिटोरियस, डेवोन कॉनवे, एडम मिल्ने, मिशेल सेंटनर
आईपीएल में कप्तानों की भूमिका, अब क्या करेंगी ये तीन टीमें.