विराट कोहली (Virat Kohli) ने केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर बड़ी बात की है. दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) पॉडकास्ट पर केएल राहुल के जर्नी पर बात की और कहा कि, शुरूआत में वो केएल राहुल से ज्यादा जुड़ाव महसूस नहीं कर पाए थे. विराट ने राहुल के आईपीएल ट्रांसफोर्मेशन को लेकर भी अपनी बात कही. बता दें कि राहुल अब टी-20 के बेहतरीन बल्लेबाज बन गए हैं और अब आईपीएल में वो लखनऊ सुपरजाएंट्स की कप्तानी इस सीजन में करने वाले हैं. पॉडकास्ट पर बात करते हुए कोहली ने कहा कि, पहले मैंने कभी भी राहुल को टी-20 का बल्लेबाज नहीं माना था, लेकिन उसने खुद को बदला और मुझे गलत साबित करते हुए आज टी-20 का बेस्ट बल्लेबाज बन गया है. कोहली ने कहा कि, "केएल राहुल 2013 में करुण नायर और मयंक अग्रवाल के साथ आरसीबी में थे, राहुल कभी भी ऐसे बल्लेबाज नहीं थे जिन्हें टी 20 विशेषज्ञ के रूप में देखा जाए.'
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 24 साल बाद पहुंची पाकिस्तान, खिलाड़ियों की सुरक्षा में हजारों पुलिस कर्मी
भारत के पूर्व कप्तान ने यह भी खुलासा किया कि RCB से बाहर होने के बाद वो राहुल से ज्यादा संपर्क में नहीं थे लेकिन उनकी काबिलियत के बारे में सुनता रहता था, खासकर घरेलू क्रिकेट से उनके परफॉर्मेंस के खबर आते रहती थी.' किंग कोहली ने आगे कहा कि, आरसीबी को छोड़ने के बाद राहुल को मैं ज्यादा नहीं देख सका था. घरेलू क्रिकेट में उसके शानदार परफॉर्मेंस कोलेकर चर्चा होती थी. वो जब आरसीबी में थे तो काफी युवा थे और मैं तब भारत के लिए खेल रहा था, हम आरसीबी के लिए नियमित रूप से खेल रहे थे, लेकिन हम कभी भी उतने करीब नहीं आए थे कि उनसे ज्यादा बात हो सके.'
विराट ने केएल राहुल को लेकर कहा कि, उसने 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें काफी प्रभावित किया. जब उसने डेब्यू किया था. कोहली ने यह भी कहा कि वह 2014 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान राहुल के "आत्मविश्वास और बॉडी लैंग्वेज" से वास्तव में प्रभावित थे, मैंने उसे 2014 में ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए देखा था जब उसने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और मुझे ऐसा लगा, 'वाह! उसने गंभीरता से अपने खेल पर कुछ चमत्कार किया है, वह एक अद्भुत खिलाड़ी के रूप में वापस आया है, और उसने ऑस्ट्रेलिया में इतनी मजबूती से शुरुआत की, ' मैं उनकी बॉडी लैंग्वेज, उनके आत्मविश्वास, उनके व्यवहार से बहुत प्रभावित था." 'सर' रवींद्र जडेजा ने की SL गेंदबाज की जमकर धुनाई, फिर जाकर लगाया गले से- Video
बता दें कि इस समय राहुल दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज माने जाते हैं. तीनों फॉर्मेट में राहुल ने खुद को एक बेहतरीन बल्लेबाज के तौर पर तैयार किया है. इस बार आईपीएल में राहुल लखनऊ की कप्तानी करते हुए दिखेंगे. वहीं, टी-20 वर्ल्ड कप में उनसे काफी उम्मीदें हैं.
रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!