IPL 2022: विराट कोहली के लिए पंजाब किंग्स का ये पोस्ट इंटरनेट पर हुआ सुपरहिट, फैंस ने दिल खोलकर प्यार लुटाया

पीबीकेएस ने मैच के दौरान अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर विराट कोहली को लेकर एक पोस्ट किया, जो तुरंत वायरल हो गया. कोहली का आईपीएल 2022 में बल्ले के खराब प्रदर्शन लगातार जारी है, लेकिन पंजाब किंग्स ने स्टार बल्लेबाज के लिए कुछ सुकून देने वाले शब्द कहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
पीबीकेएस ने विराट कोहली के लिए पोस्ट किया
नई दिल्ली:

पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ ब्रेबोन स्टेडियम में खेले गए मैच को 54 रनों से जीतकर आईपीएल 2022 (IPL 2022) के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. आरसीबी के खिलाफ मिली इस बड़ी जीत ने पीबीकेएस के नेट रन रेट में काफी सुधार हुआ है. जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन ने पंजाब के लिए बल्लेबाजी में जबकि कगिसो रबाडा ने गेंदबाजी में कमाल ढाया. मैदान में इस शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने मैदान के बाहर भी फैंस का दिल जीतने का काम किया. पीबीकेएस ने मैच के दौरान अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर विराट कोहली को लेकर एक पोस्ट किया, जो तुरंत वायरल हो गया.

मैच के दूसरे इनिंग के दौरान शुरुआत में विराट कोहली (Virat Kohli) की अच्छी लय को देखते हुए पंजाब किंग्स के गेंदबाज कुछ दबाव में आ गए थे. हालांकि रबाडा ने आरसीबी के स्टार प्लेयर को आउट कर प्रेशर कम करने का काम किया. कोहली में 14 गेंदों में 20 रन की पारी खेली, जिसमें एक छक्का और 2 चौके शामिल हैं.


कोहली का आईपीएल 2022 में बल्ले के खराब प्रदर्शन लगातार जारी है, लेकिन पंजाब किंग्स ने स्टार बल्लेबाज के लिए कुछ सुकून देने वाले शब्द कहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अब तो आउट होने के बाद भगवान से भी शिकायत करने लगे किंग कोहली, देखें Video

पंजाब किंग्स ने अपने इंस्टाग्राम पर कोहली की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "विराट कोहली, यहां तक की हमने भी आपकी पारी को इंजॉय किया. उम्मीद करते हैं कि जल्द ही किस्मत आपके साथ आए."

इस पोस्ट को 150,000 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया और इस तरह के स्पोर्ट्समैन स्पिरिट के लिए पीबीकेएस की तारीफ की.

एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "आपके पोस्ट की सराहना करता हूं"

एक और इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "मैं चाहता हूं की पंजाब जीते... लेकिन कोहली को इस तरह से संघर्ष करते देख बुरा लगता है.. मैं प्रार्थना करता हूं कि आने वाले मैचों में किस्मत उसका साथ दे और खासकर वर्ल्ड कप में."

एक और फैन ने लिखा, "आरसीबी का फैन हूं लेकिन आज पंजाब ने दिल जीत लिया."

Advertisement

यह भी पढ़ें: रातो रात जोश हेजलवुड के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, बन गए RCB के फिसड्डी गेंदबाज


पंजाब की टीम ने शुक्रवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 209 रन का स्कोर खड़े किया था. इसमें सबसे ज्यादा लियाम लिविंगस्टोन ने 42 गेंदों में 70 रन और जॉनी बेयरस्टो ने 29 गेंदों में 66 रन बनाए. बैंगलोर के लिए हर्षल पटेल ने 4 विकेट और वानिंदु हसरंगा ने 2 विकेट निकाले.

वहीं आरसीबी की ओर से कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल सका. आखिर में ग्लेन मैक्सवेल ने 22 गेंद में 35 रन बनाए और पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट गवांकर 155 रन ही बना सकी. 

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025 Prayagraj: प्रयागराज महाकुंभ की सुरक्षा को लेकर बड़ी जानकारी | CM Yogi
Topics mentioned in this article