डूब रही थी RR की नैया, हेटमायर बनें खेवनहार, देखें Video

आज के मुकाबले में RR की टीम 9.5 ओवरों में 67 रन पर अपने चार प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट गंवाकर संघर्ष कर थी. इस बीच मैदान में आए हेटमायर ने ना सिर्फ पारी को संवारा बल्कि अंत के ओवरों में तेजी से रन बनाते हुए टीम को एक सम्मानजक स्कोर तक पहुंचाया. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आरआर के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर
मुंबई:

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 20वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में राजस्थान की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के सामने जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य का रखा है. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

मैच के दौरान एक समय आरआर की टीम 9.5 ओवरों में 67 रन पर अपने चार प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट गंवाकर संघर्ष कर थी. इस बीच मैदान में आए 25 वर्षीय कैरेबियन स्टार बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने ना सिर्फ पारी को संवारा बल्कि अंत के ओवरों में तेजी से रन बनाते हुए टीम को एक सम्मानजक स्कोर तक पहुंचाया. 

वसीम जाफर ने KKR की दुखती रग पर रखा हाथ, कहा, 'मुझे छोड़ कर जो तुम जाओगे बड़ा पछताओगे, बड़ा पछताओगे'

हेटमायर ने आज 36 गेंदों का सामना करते हुए 59 रन की नाबाद उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली. कैरेबियन बल्लेबाज के बल्ले से इस दौरान एक चौका और छह बेहतरीन छक्के निकले. 

हेटमायर और निचले क्रम के खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई अर्धशतकीय साझेदारी आरआर के लिए संजीवनी रही. अगर दोनों खिलाड़ियों के बीच यह अहम साझेदारी नहीं होती तो टीम का हाल कुछ और ही होता.

Advertisement

ICC की बैठक में रमीज राजा की हुई किरकरी, BCCI सचिव जय शाह को मिला बड़ा पद

बता दें हेटमायर को राजस्थान की टीम ने इस साल 8.5 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा है. इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स की टीम के हिस्सा थे. नीलामी में हेटमायर का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपए था. हेटमायर ने आईपीएल में अबतक 35 मैच खेले हैं. इस दौरान 33 पारियों में उनके बल्ले से 685 रन निकले हैं.
 

Featured Video Of The Day
DC vs RR Highlights, IPL 2025: सुपर ओवर में दिल्ली ने राजस्थान को पीटा | IPL News