IPL 2022: आईपीएल के अगले दौर के लिए दिसंबर में मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) होना है. इसके अलावा 30 नवंबर तक फ्रेंचाइजियों को अपने उन खिलाड़ियों के नाम की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है जिसे वो अपने टीम में रिटेन करना चाहते हैं. वहीं, पूर्व क्रिकेटर भी सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अपनी ओर से उन खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर रहे हैं जिसे फ्रेंचाइजी अपनी टीम में रख सकते हैं या फिर रिटेन करने केबारे में सोच सकते हैं. ऐसे में सीएसके के पूर्व खिलाड़ी एस ब्रदीनाथ (S Badrinath) ने भी अपनी ओर से उन खिलाड़ियों के नाम की घोषणा सोशल मीडिया पर की है जिसे फ्रेंचाइजी अपने टीम में रिटेन कर सकती है. सोशल मीडिया पर फैन से बात करने के क्रम में ब्रदीनाथ ने आरसीबी के नए कप्तान को लेकर भी अपनी बात रखी है.
शेन वॉर्न बड़े हादसे का शिकार होने से बाल बाल बचे, जा सकती थी जान
दरअसल एक फैन ने उनसे पूछा कि आरसीबी का अगला कप्तान (RCB Captain) कौन हो सकता है, जिसपर ब्रदीनाथ ने रिएक्ट किया और जो नाम उन्होंने सजेस्ट किया वह चौंकाने वाला है. सजेस्ट ने केएल राहुल को आरसीबी का अगला कप्तान बनाने को लेकर संभावनाएं व्यक्त की है. बता दें कि विराट कोहली ने हाल ही में ऐलान किया था कि वो अब आरसीबी की कप्तानी नहीं करेंगे. ऐसे में कई पूर्व दिग्गज अब आरसीबी के नए कप्तान की खोज में अपने विचार सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
इसके साथ-साथ ब्रदीनाथ ने उम्मीद जताई है कि केन विलियमसन, राशिद खान और नटराजन को हैदराबाद की टीम रिटेन कर सकती है. इसके अवावा उन्होंने केकेआर के लिए भी सोशल मीडिया पर उन खिलाड़ियों के नाम लिए हैं जिसे रिटेन करने के बारे में कोलकाता सोच सकती है. ब्रदीनाथ ने अपने ट्वीट में रसेल, शुबमन गिल, सुनील नरेन और वरूण चक्रवर्ती का नाम लिया है जिसे केकेआर रिटेन कर सकती है.
श्रेयस अय्यर का खुलासा: गुरु राहुल द्रविड़ की खास सलाह के कारण डेब्यू टेस्ट में कर पाया कमाल
वहीं, अपनी पुरानी टीम सीएसके को लेकर भी ब्रदीनाथ ने ट्वीट किए हैं. ब्रदीनाथ के अनुसार सीएसके धोनी, रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस को रिटेन कर सकती है.
सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा.