IPL 2022: CSK का कप्तान बनाए जाने के बाद जडेजा का आया पहला रिएक्शन, बोले- माही भाई हैं ना तो..- Video

IPL 2022:  चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की 12 सत्र तक अगुवाई करने, उसे चार खिताब दिलाने और पांच बार उप विजेता बनाने के बाद दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (Dhoni) ने  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) से पहले गुरुवार को इस फ्रेंचाइजी की कप्तानी अपने विश्वसनीय रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को सौंप दी

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
जडेजा का आया पहला रिएक्शन

IPL 2022:  चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की 12 सत्र तक अगुवाई करने, उसे चार खिताब दिलाने और पांच बार उप विजेता बनाने के बाद दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (Dhoni) ने  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) से पहले गुरुवार को इस फ्रेंचाइजी की कप्तानी अपने विश्वसनीय रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को सौंप दी. सीएसके ने अपने संक्षिप्त बयान में कहा कि 40 वर्षीय धोनी इस सत्र में और आगे भी फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे. कप्तान बनाए जाने के बाद सर जडेजा का पहला रिएक्शन सामने आया है. सीएसके ने अपने ट्विटर पर इसका वीडियो भी शेयर किया है. सीएसके द्वारा शेयर किए गए वीडियो में जडेजा काफी खुश नजर आ रहे हैं.  IPL 2022: ये 5 बड़े खिलाड़ी इस बार नहीं खेल रहे आईपीएल, फैन्स करेंगे सबसे ज्याादा मिस

जडेजा ने रिएक्ट करते हुए कहा कि, उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्होंने सीएसके के लिए जो किया है उसकी बराबरी नहीं हो सकती है. लेकिन मुझे घबराने की जरूरत नहीं है. एमएस धोनी अभी भी यहां हैं, वह हर चीज के लिए उनके पास जाएंगे, मेरे मन में जो भी सवाल आएंगे तो उसका जवाब मुझे माही भाई से मिलेगा. वह मेरा साथ ही हैं तो मुझे मुश्किल नहीं आने वाली. उन्होंने सीएसके सेटअप में भविष्य को भरने के लिए एक बड़ी विरासत स्थापित की है.'

स्टीव स्मिथ का धमाका, टेस्ट में सबसे तेज किया ऐसा कमाल, एक साथ 4 महान दिग्गजों के रिकॉर्ड को तोड़ा

Advertisement
Advertisement

बता दें कि धोनी 2008 में टूर्नामेंट की शुरुआत से ही सीएसके के कप्तान रहे. इस बीच केवल दो साल उन्होंने सीएसके की अगुवाई नहीं की क्योंकि तब स्पॉट फिक्सिंग मामले के कारण टीम पर दो साल का प्रतिबंध लगा था.

Advertisement

'सर' जडेजा को मिली CSK की कप्तानी, पुराने साथी सुरेश रैना ने किया रिएक्ट, इमोशनल होकर कही दिल छूने वाली बात

Advertisement

सीएसके ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी किसी अन्य खिलाड़ी को सौंपने का फैसला किया है और उन्होंने टीम का नेतृत्व करने के लिए रविंद्र जडेजा को चुना है.जडेजा 2012 से चेन्नई सुपर किंग्स का अभिन्न अंग रहे हैं और वह सीएसके का नेतृत्व करने वाले केवल तीसरे खिलाड़ी होंगे.' (इनपुट भाषा के साथ)

आईपीएल से पहले धोनी ने छोड़ी CSK की कप्तानी, रवींद्र जडेजा बने नए कप्तान

Featured Video Of The Day
UPPCS प्रारंभिक परीक्षा में बड़ा बदलाव, मगर RO/ARO पर बनाई कमेटी, छात्र नाराज़ | Khabron Ki Khabar