IPL 2022: शास्त्री ने कप्तान श्रेयस को सराहा, पूर्व कोच ने डाली अय्यर के सकारात्मक पहलुओं पर रोशनी

IPL 2022, KKR: वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर इयान बिशप ने भी इस मुद्दे पर शास्त्री का समर्थन किया. बिशप ने कप्तान के तौर पर श्रेयस का समर्थन किया और कहा कि उनके पास एक अच्छा दिमाग है और केकेआर में मौजूद कुछ अनुभवी खिलाड़ियों का सहयोग और समर्थन भी प्राप्त है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
केकेआर के कप्तान श्रेयस को अब प्रदर्शन करना होगा और नियमितता भी लानी होगी
मुंबई:

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान के रूप अपना प्रभाव छोड़ने वाले श्रेयस अय्यर को लेकर भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री कर मानना है कि मुंबई का यह खिलाड़ी स्वाभाविक नेतृत्वकर्ता है. श्रेयस को आईपीएल 2022 से पहले केकेआर का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी गई थी. उनकी कप्तानी में टीम ने तीन मैचों में जीत हासिल की है, जबकि इतने में ही उन्हें हार का सामना भी करना पड़ा. शास्त्री का दावा है कि जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा श्रेयस कप्तान के तौर पर और बेहतर होते जाएंगे. शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘कप्तानी श्रेयस (अय्यर) के लिए स्वाभाविक चीज है. उनकी आक्रामक कप्तानी को देखें, आपको लगेगा ही नहीं कि वह पहली बार केकेआर का नेतृत्व कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि वह उनके पिछले तीन या चार सत्र टीम का नेतृत्व कर रहे है और यह बात उनके विचारों की स्पष्टता में दिखाई देती है.'

यह भी पढ़ें: डेविड मिलर ने CSK की झोली में से निकाली जीत, तो जाफर ने इस Video से की खिंचाई, क्या आपने देखा?

भारत के इस पूर्व हरफनमौला ने कहा, ‘उनके दिमाग में यह बात साफ है कि उन्हें एक बल्लेबाज के रूप में किस तरह की क्रिकेट खेलने की जरूरत है. साथ ही, उन्हें पता है कि एक कप्तान के रूप में उन्हें अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाना और फिर खिताब जिताना है.' शास्त्री ने कहा, ‘मैच से पहले और बाद के संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने जिस तरह से बात की है, वह मुझे पसंद आया और इससे पता चलता है कि वह योजना को लेकर बिल्कुल स्पष्ट हैं. मुझे विश्वास है कि कप्तान के तौर पर वह एक लंबा सफर तय करेंगे.'

वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर इयान बिशप ने भी इस मुद्दे पर शास्त्री का समर्थन किया. बिशप ने कप्तान के तौर पर श्रेयस का समर्थन किया और कहा कि उनके पास एक अच्छा दिमाग है और केकेआर में मौजूद कुछ अनुभवी खिलाड़ियों का सहयोग और समर्थन भी प्राप्त है. बिशप ने कहा, ‘मुझे लगता है कि लगातार दो हार हार झेलने के बावजूद, श्रेयस के लिए अपनी टीम के साथ जोरदार वापसी करना संभव है. जब वह दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बने तो वह सत्र दर सत्र बेहतर और बेहतर होते चले गए.'

यह भी पढ़ें:  चेतेश्वर पुजारा का नाबाद दोहरा शतक, ससेक्स ने डर्बीशर के खिलाफ ड्रॉ कराया महत्वपूर्ण मुकाबला

उन्होंने कहा, ‘केकेआर में उन्हें पैर जमाने में थोड़ा वक्त लगेगा लेकिन इसके लिए उन्हें टीम के कुछ अनुभवी खिलाड़ियों का सहयोग और समर्थन प्राप्त है. आंद्रे रसेल और सुनील नरेन अनुभवी खिलाड़ी हैं. कोच ब्रेंडन मैकुलम भी बहुत अनुभवी हैं. इसलिए मेरे हिसाब से इसमें कोई शक नहीं कि श्रेयस अपनी टीम को आगे नहीं ले जा सकेंगे.'

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Top News: Kishtwar Cloudburst | Independence Day 2025 | Trump-Putin Meeting | Weather News