आईपीएल 2022 (IPL 2022) का एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला बीते कल चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में गुजरात की टीम को एक गेंद शेष रहते तीन विकेट से शानदार जीत मिली. मैच के हीरो मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) और कप्तान राशिद खान रहे. दरअसल जीटी की टीम सीएसके द्वारा दिए गए 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय 87 रनों पर अपने पांच अहम विकेट गंवाकर मैदान में संघर्ष कर रही थी. यहां से मिलर और राशिद खान ने पारी को संवारते हुए ना सिर्फ टीम को जीत की पटरी पर ले आए, बल्कि दोनों खिलाड़ियों ने अपनी उम्दा बल्लेबाजी से सबको अपना दीवाना भी बनाया.
बीते कल मिलर ने 51 गेंदों का सामना करते हुए 94 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. मिलर ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान आठ चौके और छह छक्के लगाए. वहीं कैप्टन राशिद खान ने 21 गेंदों का सामना करते हुए 40 रनों की महत्वपूर्ण तेजतर्रार पारी खेली. राशिद के बल्ले से इस दौरान दो चौके और तीन बेहतरीन छक्के निकले.
डेविड मिलर ने CSK की झोली में से निकाली जीत, तो जाफर ने इस Video से की खिंचाई, क्या आपने देखा?
मैच के दौरान राशिद ने इंग्लिश ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) को अपना खास निशाना बनाया. उन्होंने सीएसके के लिए 18वां डालने आए जॉर्डन के इस ओवर में कुल 25 रन जुटाए. इस दौरान खान ने जॉर्डन के इस ओवर में कुल तीन छक्के और एक चौका लगाया.
बता दें कल के मुकाबले में मिलर को 94 रनों की उम्दा अर्धशतकीय पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. लेकिन जीटी के इस बेहतरीन जीत में कहीं न कहीं कैप्टन राशिद खान का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा. जीटी का अगला मुकाबला आगामी शनिवार को केकेआर के साथ है.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe