IPL 2022: एक तीर से दो निशाने साध रही है गुजरात टाइटंस, रॉय की जगह इस अफगान क्रिकेटर को टीम में लाने की तैयारी शुरू: रिपोर्ट

रिपोर्ट के अनुसार गुजरात टाइटंस की टीम जेसन रॉय की जगह रहमानुल्लाह गुरबाज को अपने बेड़े में शामिल करने के बारे में सोच रही है. गुरबाज को टीम में शामिल करते ही टाइटंस की दो समस्याए हल हो जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इंग्लिश सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के शुरू होने से पहले नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को बड़ा झटका लगा है. दरअसल हाल ही में संपन्न हुए मेगा ऑक्शन में गुजरात की टीम ने 31 वर्षीय इंग्लिश सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) को अन्य टीमों से कड़ी प्रतिस्पर्धा करते हुए अपने खेमे में शामिल किया था. हालांकि इंग्लिश क्रिकेटर ने अब व्यक्तिगत कारणों की वजह से आगामी सीजन में खेलने से मना कर दिया है. रॉय के इस बड़े फैसले के बाद फ्रेंचाइजी की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं और टीम उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी अन्य खिलाड़ी को अपने खेमे में शामिल करने के बारे में सोच रही है.

इस बीच खबर आ रही है कि गुजरात टाइटंस की यह खोज पूरी हो गई है और वह जल्द ही अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के 28 वर्षीय आक्रामक सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) को अपने खेमे में शामिल कर सकती है. अफगान टीम के लिए T20 क्रिकेट में अबतक गुरबाज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अफगान क्रिकेटर ने अपनी टीम के लिए 20 मैच खेलते हुए 20 पारियों में 26.7 की एवरेज से 534 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका 137.6 का स्ट्राइक रेट रहा है. गुरबाज के बल्ले से अफगान टीम के लिए खेलते हुए अबतक T20 क्रिकेट में 39 चौके और 35 छक्के निकले हैं.

 Ind(W) vs NZ(W), ICC Women's World Cup: कब और कहां देखें लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग, यह है डिटेल

Advertisement

यही नहीं गुरबाज विकेटकीपिंग करने में भी माहिर हैं. उन्होंने अफगान टीम के लिए T20 मुकाबलों में अबतक सात कैच, एक स्टंपिंग और एक रन आउट किया है. गुजरात की टीम ने ऋद्धिमान साहा के अलावा दूसरे विकेटकीपर के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैथ्यू वेड का नाम शामिल है, हालांकि वेड शुरूआती मुकाबलों में अपनी सेवाएं टीम को नहीं दे पाएंगे. ऐसे में टाइटंस गुरबाज को अपने खेमे में शामिल कर अपनी यह दोनों समस्याएं सुलझा सकती है.

Advertisement

. ​

Featured Video Of The Day
Bijapur Encounter: जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़, एनकाउंटर मे तीन नक्सली मारे गए
Topics mentioned in this article