IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स पर छाया कोरोना का साया, पूरी टीम हुई क्वारंटीन

क्रिकेटप्रेमियों के लिए बुरी खबर निकलकर सामने आई है. दरअसल डीसी के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट के कोरोना पॉजिटिव पाए जानें के बाद अब एक खिलाड़ी के भी कोरोना पॉजिटिव पाए जानें की खबर सामने आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिल्ली कैपिटल्स की टीम
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली कैपिटल्स पर छाया कोरोना का साया
  • पूरी टीम हुई क्वारंटीन
  • विदेशी खिलाड़ी के कोरोना पॉजिटिव पाए जानें की खबर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन का रोमांच अपने चरम पर है. इस सीजन का 32वां मुकाबला आगामी बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेला जानें वाला है. लेकिन इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले क्रिकेटप्रेमियों के लिए एक बुरी खबर निकलकर सामने आई है. दरअसल हाल ही में डीसी के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट (Patrick Farhart) के कोरोना पॉजिटिव पाए जानें के बाद अब एक खिलाड़ी के भी कोरोना  पॉजिटिव पाए जानें की खबर निकलकर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि यह खिलाड़ी कोई भारतीय नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ी है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिजियो पैट्रिक फरहार्ट के कोरोना पॉजिटिव पाए जानें के बाद टीम के अन्य सदस्यों का भी एंटिजन टेस्ट किया गया. इस दौरान टीम के एक विदेशी खिलाड़ी के कोरोना पॉजिटिव पाए जानें की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि खिलाड़ी के कोरोना संक्रमित पाए जानें के बाद सभी खिलाड़ियों को होटल में ही क्वारंटीन कर दिया गया है. खबर के मुताबिक खिलाड़ियों का दो दिन तक RT-PCR टेस्ट कराया जाएगा. इसके पश्चात् ही अन्य कोई फैसला लिया जाएगा.

IPL 2022: गुजरात के खिलाफ मिली हार के बाद कैप्टन जडेजा का छलका दर्द, बताया कहा हो गई गलती

बता दें दिल्ली कैपिटल्स का अगला मुकाबला 20 अप्रैल को पंजाब किंग्स के साथ पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में है, लेकिन इस अहम मुकाबले से पहले टीम के खिलाड़ियों को क्वारंटीन किए जानें से टीम के प्रदर्शन पर जरुर फर्क आएगा.

बात करें मौजूदा सीजन में दिल्ली के प्रदर्शन के बारे में तो डीसी ने इस सीजन में अबतक पांच मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को दो मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि तीन मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. डीसी की टीम मौजूदा समय में चार अंकों (+0.219) के साथ अंकतालिका में आठवें स्थान पर स्थित है. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi का हाइड्रोजन बम! EC का चौंकाने वाला जवाब | Haryana Voter List में वोटों की गड़बड़ी?
Topics mentioned in this article