IPL 2022: आईपीएल में कोई भी टीम खिताब की दावेदार नहीं, अगरकर ने तर्क के साथ सामने रखा बेहतरीन उदाहरण

IPL 2022: अगरकर ने स्टार-स्पोर्ट्स चैनल के एक कार्यक्रम में कहा कि टी20 फौरमेट में कोई भी कमजोर या ताकतवर टीम नहीं होती. मैं कामना करता हूं कि काश यह सच होता.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
IPL 2022: भारत के पूर्व सीमर और दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच अजित अगरकर
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली के सहायक कोच हैं अजित अगरकर
  • आईपीएल का आयोजन मार्च 26 से
  • कोई भी टीम बन सकती हैचैंपियन-अगरकर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच अजित अगरकर ने कहा है कि टी20 फौरमेट में कोई भी स्पष्ट तौर पर दावेदार नहीं होता. खासतौर पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) जैसे टूर्नामेंट में जहां कोई भी टीम खिताब जीत सकती है. इसका उदाहरण देते हुए अगरकर ने आईपीएल का पहला खिताब जीते वाले राजस्थान रॉयल्स को एक स्टडी केस (अध्ययन करने का विषय) करार दिया. 

अगरकर ने स्टार-स्पोर्ट्स चैनल के एक कार्यक्रम में कहा कि टी20 फौरमेट में कोई भी कमजोर या ताकतवर टीम नहीं होती. मैं कामना करता हूं कि काश यह सच होता. आप एक या दो टीम चुन सकते है. इस पूर्व पेसर ने कहा कि सभी संस्करणों के हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं कि किसी भी टीम को हराना आसान नहीं है. 

अगरकर बोले कि अगर आप आपीएल के पहले संस्करण में राजस्थान रॉयल्स को देखते हैं, तो हर शख्स नीलामी में इसकी चुनी गई टीम पर हंस करहे थे, लेकिन आखिर में इस टीम ने खिताब जीता. और यह बताने और समझाने के लिए काफी है कि  यहां कोई भी टीम खिताब जीत सकती है. बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले महीने अजित अगरकर को टीम का सहायक कोच नियुक्त किया था. अगरकर का खासा अनुभव टीम के लिए काफी फायदा लेकर आएगा. इस 44 वर्षीय सीमर ने भारत के लिए 288 वनडे और 58 टेस्ट विकेट चटकाए हैं, जबकि आईपीएल में भी वह केकेआर और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए एक समय खेल चुके हैं. 
 

VIDEO: IPL से होने वाली कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?


 

Featured Video Of The Day
'युद्ध नशे के विरुद्ध' अभियान : Arvind Kejriwal ने की ये अपील | Punjab News