IPL 2022: सबसे महंगे बल्लेबाज बुरी तरह औंधे मुंह जमीं पर आ गिरे, जानिए कितनी रही एक रन की कीमत

IPL 2022: जारी इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे मंहगे खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul ) हैं, लेकिन जहां राहुल ने तो लखनऊ के पैसा वसूल करा दिए, लेकिन बाकी उनके टीम इंडिया के साथ इस मामले में बुरी तरह फेल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
रोहित शर्मा बल्लेबाजों में सबसे बड़ी निराशा साबित हुए
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IP 2022) के लिए फरवरी महीने में हुई मेगा नीलामी में कई दिग्गजों को बहुत ही मोटी रकम मिली थी. इनमें कई बड़े नाम रहे. मोटी रकम पाने केएल राहुल और लिविंगस्टोन जैसे खिलाड़ियों ने अपने मालिकों का पैसा वसूल कराया, तो वहीं कई बड़े सितारे ऐसे भी रहे, जो बुरी तरह से नाकाम रहे. ये सितारे भी खासी संख्या में रहे, जिनमें भारतीय दिग्गज प्रमुखता से शामिल रहे. हम ऐसे ही शीर्ष खिलाड़ियों के नाम आपके सामने लेकर आए हैं. और हमने इनकी रकम के हिसाब से इनके बनाए रनों की कीमत निकाली है कि एक रन फ्रेंचाइजी के लिए कितने का पड़. चलिए बारी-बारी से जानिए कि किस बल्लेबाज का रन सबसे महंगा रहा. 

5. श्रेयस अय्यर

 कोलकाता ने श्रेयस अय्यर को बहुत ही ज्यादा उम्मीदों के साथ इस बल्लेबाज को कप्तानी सौंपकर खुद से जोड़ा था, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले भारत के लिए खेलते हुए प्रचंड फॉर्म में दिखे अय्यर न कप्तानी और न ही बल्ले से टीम का भला कर सके. अय्यर केकेआर को सालाना 12.25 करोड़ रुपये चुकाया जा रहा है. अय्यर ने 14 मैचों की इतनी ही पारियों में 30.84 के औसत से 401 रन बनाए और उनका एक रन किंग खान को 3,05,484 रुपये का पड़ा

4. निकोलस पूरन
विंडीज के कप्तान बनाए गए विकेटकीपर निकोल पूरन के लिए हैदराबाद ने लंबी रेस के बाद सालाना 10.75 करोड़ रुपये देना तय किया, लेकिन पूरन का बल्ला आखिर तक हैदराबाद को निराशा ही देता रहा. पूरन ने 14 मैचों की 13 पारियों में 38.25 के औसत के साथ 2 अर्द्धशतकों से 306 रन बनाए. इस तरह पूरन का एक रन हैदराबाद के लिए 3,51, 307 लाख रुपये का पड़ा.

3. इशान किशन
विकेटकीपर इशान किशन को मुंबई ने जब रिटेन नहीं किया था, तो बहुत से लोगों को हैरानी हुयी थी, लेकिन इशान को मेगा नीलामी में मुंबई ने 15.25 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा था, लेकिन यह लेफ्टी बल्लेबाज भी उम्मीदों पर बिल्कुल भी खरा नहीं उतरा. इशान ने मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 14 मैचों की इतनी ही पारियों में 418 रन बनाए. उनका औसत 32.15 का रहा और उन्होंने तीन पचासे जड़े. लेकिन सबसे ज्यादा रन बनाने के बावजूद इशान सवा पंद्रह करोड़ के पैमाने पर फीके रहे. और इशान का हर रन मुंबई के लिए 3,64,832 रुपये का पड़ा.

Advertisement

2. विराट कोहली

दुनिया के एक और बल्लेबाज और भारतीय कप्तान विराट कोहली एक और स्टार और महंगे खिलाड़ी रहे, जिनका सितारा एकदम बुझा नजर आया. विराट इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे, जो अभी तक सात बार दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके. विराट बार-बार फ्लॉप होते रहे. विराट ने 16 मैचों की इतनी ही पारियों में 22.73 के औसत से 331 रन बनाए. विराट भी आरसीबी के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. विराट को आरसीबी सालाना 15 करोड़ रुपये दे रहा है. विराट का एक रन बेंगलोर के लिए 4,53, 171 रुपये का पड़ा है. 

Advertisement

1. रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस का जहां इस संस्करण में प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा, तो कुछ ऐसा ही कप्तान रोहित शर्मा के बारे में भी कहा जा सकता है. रोहित को मुंबई इंडियंस में सालना 16 करोड़ रुपये की मोटी रकम पर रिटेन किया था, लेकिन रोहित इस रकम पर बहुत ही तरह एक गीले पटाखे की तरह फिस्स हो गए. रोहित 14 मैचों की इतनी ही पारियों में 19.66 के औसत से 268 रन ही बना सके. यह वह औसत जो रोहित की योग्यता से बिल्कुल भी मेल नहीं खाता. और इतने रनों की कीमत निकालने पर पर मुंबई के मालिकों ने रोहित के हर रन के लिए 5,97,104 लाख रुपये चुकाए

Advertisement

VIDEO: जानिए करो या मरो के मैच में बेंगलोर के साथ क्या गलत हुआ. हमारा U-Tube चैनल सब्सक्राइब करें

Advertisement

Featured Video Of The Day
Thane में CM Eknath Shinde की वापसी पक्की इस बार? क्या कहती है जनता की आवाज़? | NDTV Election Carnival