IPL 2022: जानें क्यों क्रुणाल पांड्या ने बीच मैदान में चूमा था किरोन पोलार्ड का सिर, LSG के उपकप्तान ने खुद किया खुलासा

'मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि मैंने उनका विकेट प्राप्त कर लिया, नहीं तो वह मेरा दिमाग खा जाते कि उन्होंने मुझे आउट किया है. हम दोनों के बीच मामला अब एक-एक की बराबरी पर है. मैं खुश हूं कि वो वह कम से कम बोलेंगे तो नहीं.'

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
क्रुणाल पांड्या ने पोलार्ड के सिर को चूमा
मुंबई:

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 37वां मुकाबला बीते रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में लखनऊ की टीम को 36 रनों से रोमांचक जीत मिली. मैच के हीरो कप्तान केएल राहुल जरुर रहे, लेकिन उपकप्तान क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) की भी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. 31 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी ने बीते कल अपनी टीम के लिए चार ओवर की गेंदबाजी करते हुए महज 19 रन खर्च कर सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. इसके अलावा उन्होंने जयदेव उनादकट को भी रन आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाने में अहम भूमिका निभाई.

मैच के दौरान विपक्षी टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर खिलाड़ी किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) और उनके बीच द्वंद देखने को मिला. दरअसल एलएसजी की बल्लेबाजी के दौरान क्रुणाल को पोलार्ड ने ऋतिक शौकीन के हाथों कैच आउट करवाते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया था. इसके पश्चात् एमआई की बल्लेबाजी के दौरान जब पोलार्ड मैदान में आए तो क्रुणाल ने उन्हें 19 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर दीपक हुड्डा के हाथों कैच आउट करवाते हुए अपना बदला पूरा किया.

Advertisement

लगातार आठ हार के बाद बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रही है MI, कोच जयवर्धने ने दिया संकेत

Advertisement

क्रुणाल, पोलार्ड को आउट करने के पश्चात् काफी खुश भी नजर आए. उनके खुशी के ठिकाने को इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पोलार्ड को आउट करने के बाद वह उनके पास जाकर उनके सिर को चूमने लगे. हालांकि इस दौरान पोलार्ड ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और वह निराश कदमों के साथ पवेलियन लौट गए. 

Advertisement

मैच के बाद क्रुणाल पांड्या ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि मैंने उनका विकेट प्राप्त कर लिया, नहीं तो वह मेरा दिमाग खा जाते कि उन्होंने मुझे आउट किया है. हम दोनों के बीच मामला अब एक-एक की बराबरी पर है. मैं खुश हूं कि वो वह कम से कम बोलेंगे तो नहीं.'

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
US Election 2024: HT Summit में Donald Trump की जीत पर क्या बोले S Jaishankar?