मुंबई इंडियन्स ने चोटिल मोहम्मद अरशद खान (Arshad Khan) की जगह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाकी बचे सत्र के लिए बाएं हाथ के स्पिनर कुमार कार्तिकेय सिंह (Kumar Kartikeya Singh) से अनुबंध किया है. इंडियन प्रीमियर लीग ने गुरुवार को विज्ञप्ति में कहा, ‘‘बाएं हाथ का स्पिनर (कुमार कार्तिकेय सिंह) 20 लाख रुपये के आधार मूल्य पर मुंबई इंडियन्स से जुड़ेगा.''
घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले कुमार कार्तिकेय सिंह ने अब तक नौ प्रथम श्रेणी, 19 लिस्ट ए और आठ टी20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने क्रमश: 35, 18 और नौ विकेट चटकाए हैं.
...तो क्या अब इंग्लैंड में उमरान मलिक मचाएंगे धमाल? पूर्व भारतीय कप्तान ने तो का दी है मांग
कुमार कार्तिकय सिंह सहायक टीम के रूप में मुंबई इंडियन्स के साथ थे. लगातार आठ मैच हारने के बाद मुंबई की टीम प्ले आफ में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो चुकी है.
रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम अपना अगला मुकाबला 30 अप्रैल को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)