SRH ने मारी जीत की हैट्रिक तो मालकिन 'काव्या मारन' वायरल, हुई Memes की बरसात, बने ऐसे Jokes

IPL 2022 के 25वें मैच में हैदराबाद ने केकेआर को 7 विकेट से हरा दिया. हैदराबाद की यह लगातार तीसरी जीत है, हैदराबाद की जीत(SRH beat KKR) में राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) चमके और प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
SRH ने मारी जीत की हैट्रिक तो मालकिन 'काव्या मारन' वायरल

IPL 2022 के 25वें मैच में हैदराबाद ने केकेआर को 7 विकेट से हरा दिया. हैदराबाद की यह लगातार तीसरी जीत है, हैदराबाद की जीत(SRH beat KKR) में राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) चमके और प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए. केकेआर ने पहले खेलते हुए 175 रन बनाए थे जिसके बाद हैदराबाद ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. हैदराबाद अब तीन जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर पहुंच गया है. बता दें कि टूर्नामेंट में लगातार 3 जीत हासिल कर SRH की टीम अब प्लेऑफ की रेस में पहुंचने की रेस में बाकी टीमों के साथ हो गई है. जिससे अब हैदराबाद के फैन्स काफी खुश है. इसके अलावा एक और शख्स है जो खूब सुर्खियैां बटोर रहा है. उमरान मलिक ने 149 km/h की रफ्तार से फेंकी 'रॉकेट Yorker', देखकर कुर्सी से उछल गए डेल स्टेन- Video

दरअसल शुक्रवार को जैसे ही केकेआर को हैदराबाद ने हराया वैसे ही सोशल मीडिया पर टीम की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) हो गईं. फैन्स ने उनको लेकर मीम्स (Memes) भी शेयर किए और जोक्स (Jokes) भी बनाए. काव्या का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. बता दें कि जब भी हैदराबाद की टीम मैच हारती या जीतनी है तो काव्या का नाम सोशल मीडिया पर वायरल जरूर होता है.  IPL 2022 Points Table Update: हैदराबाद ने मारी जीत की हैट्रिक, बदल गया समीकरण, देखें कौन किस नंबर पर

Advertisement
Advertisement

दरअसल काव्या अपने रिएक्शन के लिए खूब वायरल होती है. यही कारण है कि फैन्स भी सोशल मीडिया पर उनके नाम को लेकर रिएक्ट करते हैं और तस्वीर शेयर कर उन्हें शुभकानाएं भी देते हैं. बता दें कि  काव्या वर्तमान में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की सीईओ हैं.

Advertisement
Advertisement

मैच की बात करें तो हैदराबाद के त्रिपाठी ने धुआंधार 37 गेंद पर 71 रन की पारी खेली जिसमें 4 चौके औऱ 6 छक्के शामिल थे. त्रिपाठी के अलावा एडन मार्क्रम ने 36 गेंद पर 68 रन बनाकर टीम को 7 विकेट से शानदार जीत दिला दी. 

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
Delhi Air Quality After Diwali: Delhi-NCR में बढ़ा प्रदूषण, कई जगह AQI खतरनाक स्तर पर