Jasprit Bumrah ने केकेआऱ के खिलाफ 5 विकेट लेकर मचाया धमाल, बीवी बोलीं, 'मेरा husband फायर है..''

KKR के खिलाफ मैच में बुमराह (Jasprit Bumrah) ने जबरदस्त गेंदबाजी की और 4 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट लेने में सफल रहे

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
बुमराह ने लिए 5 विकेट

KKR के खिलाफ मैच में बुमराह (Jasprit Bumrah) ने जबरदस्त गेंदबाजी की और 4 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट लेने में सफल रहे. आईपीएल करियर में पहली बार बुमराह ने 5 विकेट हॉल करने का कमाल किया. बुमराह की गेंदबाजी ने हर किसी को हैरान कर दिया तो वहीं उनकी बीवी संजना गणेशन (Bumrah Wife Sanjana Ganesan ) ने भी रिएक्ट किया. संजना ने सोशल मीडिया पर अपने पति बुमराह के लिए ट्वीट किया औऱ लिखा, मेरे पति फायर है, संजना ने आग की इमोजी भी साथ में शेयर की है. संजना का यह ट्वीट तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बता दें कि जब सुनील नरेन को आउट कर बुमराह ने अपने 5 विकेट पूरे किए  तो दर्शक दीर्घा में बैठी उनकी बीवी संजना की खुशी का ठिकाना न रहा था और खड़े होकर बुमराह को चीयर करती हुई नजर आईं थी. 

KKR vs MI: भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने कहा, श्रेयस अय्यर और कोच के बीच सबकुछ ठीक दिखायी नहीं पड़ता और....

Advertisement

बता दें कि यह मुंबई इंडियंस के किसी भी गेंदबाज का आईपीएल में दूसरा सबसे बेस्ट गेंदबाजी परफॉर्मेंस हैं. बुमराह ने 4 ओर में 1 मेडन के साथ 10 रन दिए और 5 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया. बुमराह ने अपने एक ओवर में 3 विकेट भी लिए थे.  इसके अलावा आईपीएल के इतिहास में बुमराह द्वारा किया गया यह पांचवां बेस्ट गेंदबाजी परफॉर्मेस ंहै.

Advertisement

KKR को 'गुमराह' कर बुमराह ने लिए 5 विकेट, दहाड़ मारकर मनाया जश्न, आलोचकों को दिया करारा जवाब

Advertisement

वही. मैच में केकेआर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन बनाए, केकेआर की ओर से वेंकटेश अय्यर और नितीश राणा ने 43-43 रन की पारी खेली, वहीं, जसप्रीत बुमराह ने कहर बरपाते हुए 5 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: 5 फरवरी को चुनाव, अगले एक महीने में क्या होने वाला है?