आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 37वां मुकाबला बीते रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में एक बार फिर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल मुंबई के खिलाफ प्रंचड फॉर्म में नजर आए. उन्होंने एमआई के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने आईपीएल करियर का चौथा शतक एवं इस सीजन का दूसरा शतक जड़ा. उन्होंने बीते कल 166.13 की स्ट्राइक रेट से 62 गेंदों का सामना करते हुए 103 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके एवं चार शानदार छक्के निकले.
इससे पहले उन्होंने 16 अप्रैल को ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में मुंबई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन का अपना पहला सैकड़ा पूरा किया था. इस दौरान उन्होंने 60 गेंदो का सामना करते हुए 103 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली थी. राहुल के बल्ले से इस बीच नौ चौके और पांच बेहतरीन छक्के निकले थे. एमआई के खिलाफ लगातार दो शतक जड़ने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर सराहना हो रही है, जो कुछ इस प्रकार है-
इरफान पठान (Irfan Pathan):
देश के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने केएल राहुल की सराहना करते हुए लिखा है, 'बल्लेबाजी एक कला है, केएल राहुल एक कलाकार हैं.'
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh):
पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने लिखा, 'क्लास केएल राहुल का क्या शतक है.'
केविन पीटरसन (Kevin Pietersen):
#KL
#Jos
वसीम जाफर (Wasim Jaffer):
रवि शास्त्री (Ravi Shastri)
बात करें कल के मुकाबले के बारे में तो एमआई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर एलएसजी को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था. एमआई द्वारा मिले इस निमंत्रण को स्वीकार करते हुए एलएसजी की टीम निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए कप्तान केएल राहुल ने इस सीजन का दूसरा शतक जड़ा. वहीं एलएसजी द्वारा दिए गए 169 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एमआई की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बना सकी. टीम के लिए रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 39 रनों का योगदान दिया.