IPL 2022: हर्षा भोगले ने बटलर की बल्लेबाजी को लेकर किया बड़ा कमेंट, दिग्गज कमेंटेटर की छुट्टी...

IPL 2022, RR vs KKR: हर्षा के ट्वीट करने के बाद बटलर ने उनके कमेंट का मान रखते हुए एक ऐसा आतिशी शतक जड़ा, जो क्रिकेटप्रेमियों को हमेशा याद रहेगा. बटलर ने छक्का लगाकर 58 गेंदों पर 9 चौकों और 5 छक्कों से जारी आईपीएल का दूसरा शतक पूरा किया

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IPL 2022: जोस बटलर ने अपनी बल्लेबाजी से टूर्नामेंट में समा बांध दिया है
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में सोमवार  को केकेआर ने टॉस जीतकर राजस्थान को पहले बल्ला क्या थमाया मानो मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में तूफान सा आ गया. शुरुआती दो ओवरों में जरूर खामोशी रही, लेकिन उसके बाद जोस बटलर ने राजस्थानी गेंदबाजों की मानों दुनिया उजाड़ दी. स्टेडियम के भीतर एक तूफान सा आया, जो ओवर-दर-ओवर और भयावह होता गया. गेंदबाजों की दुनिया उजड़ गयी, तो मैच देख रहे लोग बेबस हो गए गए. और इन्हीं करोड़ों में एक दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले भी रहे, करने कुछ और जा रहे थे लेकिन फिर उनकी प्लानिंग पर पानी फिर गया. 

यह भी पढ़ें: विजय को खिलाना दुबे की इस गलती से कहीं बड़ा, फैंस गुजरात ऑलराउंडर पर फिर बरसे, दिया नया नाम

भोगले ने ट्वीट करते हुए कहा, "मैंने सोचा था कि आज मैं क्रिकेट से छुट्टी लूंगा लेकिन देखा कि बटलर ने समा बांध दिया है. फिर से मैच देख रहा हूं." वास्तव में यह किसी बल्लेबाज की तारीफ में एक बड़ा कमेंट है, जो बताता है कि इन दिनों यह इंग्लिश विकेटकीपर कैसी  विध्वंसक बल्लेबाजी कर रहा है.

Advertisement
Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली के सदस्य हुए कोविड संक्रमित, तो ट्रेंड करने लगा #CancelIPL और मजाकिए मीम्स, देखिए और हंसिए

Advertisement

हर्षा के ट्वीट करने के बाद बटलर ने उनके कमेंट का मान रखते हुए एक ऐसा आतिशी शतक जड़ा, जो क्रिकेटप्रेमियों को हमेशा याद रहेगा. बटलर ने छक्का लगाकर 58 गेंदों पर 9 चौकों और 5 छक्कों से जारी आईपीएल का दूसरा शतक पूरा किया. बटलर 61 गेंदों पर 103 रन बनाकर आउट हुए. इस पारी के साथ ही यह बटलर का पिछले पांच मैचों में दूसरा शतक है, जबकि इसी दौरान  वह दो पचासे भी जड़ चुके हैं. बटलर की यह बल्लेबाजी बताती है कि वह कितनी प्रचंड फॉर्म में हैं और राजस्थान के अभियान में कितने ज्यादा अहम हो चले हैं. 

Advertisement

ऑरेंज कैप की रेस में बना ली बढ़त
राजस्थान के इस आतिशी ओपनर ने इस दूसरे शतक के साथ ही जारी आईपीएल में ऑरेंज कैप की रेस में केएल राहुल सहित बाकी बल्लेबाजों पर खासी बढ़त बना ली है. छह मैचों में इतनी ही पारियों के बाद बटलर ने अभी तक (सोमवार/18 तक)   75.00 के औसत और दो शतक और इतने ही अर्द्धशतकों से 375 रन बना लिए हैं. उनके बाद केएल राहुल (235) दूसरे नंबर पर हैं. फिलहाल तो ऑरेंज कैप पर बटलर का कब्जा है. 

VIDEO: जानिए केकेआर और राजस्थान के मैच को लेकर क्या सोचती है एनडीटीवी स्पोर्ट्स टीम. बाकी वीडियो देखने के लिए हमारा यू-ट्यूब चैनल सब्स्क्राइब करें

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: Arvind Kejriwal के Challenge पर BJP का पलटवार | NDTV India