IPL 2022 GT vs PBKS: आईपीएल 2022 के 48वें मैच में गुजरात को पंजाब ने 8 विकेट से हरा दिया. पंजाब ने 16वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. पंजाब की ओर से शिखर धवन ने 53 गेंद पर 62 रन की नाबाद पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर लिविंग्स्टोन ने धमाल मचाया और 10 गेंद पर 30 रन बनाकर पंजाब को आसान जीत दिला दी. गुजरात की ओर से शमी और लॉकी फर्ग्यूसन को 1- 1 विकेट मिला, जीत के साथ ही पंजाब अब प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर आ गया है. इससे पहले गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन बनाए. गुजरात की ओर से साई सुदर्शन ने 50 गेंद पर नाबाद 64 रन की पारी खेली. इसके अलावा साहा ने 21 रन बनाए. पंजाब की ओर से कागिसो रबाडा ने 4 विकेट लेने का कमाल किया इससे पहले गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पंजाब के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पंजाब को जीत के लिए 144 रन बनानें होंगे. स्कोरकार्ड
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा
गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (सी), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी