IPL 2022: दिल्ली के कप्तान पंत ने बताया कि नए खिलाड़ियों के "फील गुड" के लिए क्या कर रहा है मैनेजमेंट

IPL 2022: टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ एक और सत्र में काम करने के बार में पंत बोले कि पोटिंग से मिलना हमेशा ही स्पेशल होता है. वह हमेशा ही हर खिलाड़ी की ऊर्जा को बाहर लेकर आते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत
मुंबई:

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स ने भी बाकी टीमों की तरह ही कुछ दिन बाद शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) की तैयारियों के लिए अपनी तैयारी तेज कर दी है. अपने विचारों को गति प्रदान कर दी है. इसी कड़ी में अब दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी नयी टीम को लेकर विचार फैंस के साथ साझा किए हैं. टूर्नामेंट से पहले अपने पहले ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेने वाले दिल्ली के कप्तान ने कहा कि सभी खिलाड़ी अच्छी मनोदशा में हैं. 

पंत ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि मानों यह टीम पहली बार तैयार की गयी है. मैंने पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरानन हर खिलाड़ी का आंकलन किया. और ऐसा साफ दिख रहा है कि हर खिलाड़ी अच्छी मनोदशा में हैं. हर खिलाड़ी एक दूसरे के साथ का पूरा लुत्फ उठा रहा है. 

यह भी पढ़ें: ये हैं आईपीएल इतिहास 5 सबसे बड़े फोड़ू बल्लेबाज, कौन बनेगा इस बार सबसे बड़ा बाहुबली

Advertisement

इस विकेटकीपर ने नए खिलाड़ियों और टीम का माहौल के बारे में भी बात करते हुए कहा कि फिलहाल हम यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि नेट सेशन के दौरान नए खिलाड़ियों को किन चीजों की दरकार है. हम मैचों के दौरान खिलाड़ियों को दी जाने वाली भूमिकाओं के बारे में चर्चा कर रहे हैं. और हम इस बारे में भी बात कर रहे हैं कि हम इन खिलाड़ियों के लिए कैसे वातावरण का निर्माण करेंगे. हमने नए खिलाड़ियों के साथ उस टीम माहौल के बारे में बात की है, जैसा हमें पिछले सेशन में मिलता रहा  है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:  राहुल और धोनी सहित 5 दिग्गजों के बीच होगी स्पेशल रिकॉर्ड के लिए जंग, कौन मारेगा बाजी

Advertisement

टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ एक और सत्र में काम करने के बार में पंत बोले कि पोटिंग से मिलना हमेशा ही स्पेशल होता है. वह हमेशा ही हर खिलाड़ी की ऊर्जा को बाहर लेकर आते हैं. उन्होंने कहा कि मैं ही नहीं, बल्कि हर खिलाड़ी पोंटिंग की ओर देखता है और रिकी से कुछ अलग कहने की उम्मीद करता है. इस साल आईपीएल मार्च 26 से शुरू होने जा रही है. पहले दिन केकेआर और सीएसके के बीच खेला जाएगा, जबकि दिल्ली कैपिटल्स अपने पहले मैच में अगले दिन मुंबई इंडियंस से भिड़ेगा. 
 

Advertisement

VIDEO: IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव

Featured Video Of The Day
Jhansi Medical College Fire: Brajesh Pathak के स्वागत के लिए सड़क पर कौन डलवा रहा था चूना?