IPL 2022: स्टॉफ सदस्य कोविड संक्रमित होने के बावजूद दिल्ली के अगले मैच पर कोई खतरा नहीं, कारण भी "पॉजिटिव" है

IPL 2022: इससे पहले बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा था, ‘दिल्ली कैपिटल्स को आज पुणे की यात्रा करनी थी, लेकिन दल के सभी सदस्यों को अपने-अपने कमरे में ही रुकने के लिए कहा गया है. यह पता लगाने के लिए आरटी पीसीआर किया जा रहा है कि दल में कोविड-19 का कोई प्रकोप तो नहीं है या यह पैट्रिक फरहार्ट जैसा इकलौता मामला है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के कुछ सदस्यों ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है
मुंबई:

ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श रैपिड एंटीजन परीक्षण (आरएटी) में कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद अनिवार्य आरटी-पीसीआर जांच में नेगेटिव रहे हैं, जिससे दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच पर कोई खतरा नहीं  है. इस बात की भी पुष्टि की जा सकती है कि फिजियो पैट्रिक फरहार्ट को छोड़कर दल के सभी सदस्य आरटी-पीसीआर जांच में नेगेटिव आए हैं. फरहार्ट कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद पृथकवास पर हैं.

यह भी पढ़ें: विजय को खिलाना दुबे की इस गलती से कहीं बड़ा, फैंस गुजरात ऑलराउंडर पर फिर बरसे, दिया नया नाम

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी ने बताया, ‘मिशेल मार्श की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव है. आरटी-पीसीआर रिपोर्ट को निर्णायक माना जाता है. उनके अलावा अन्य सभी सदस्यों का भी आरटी-पीसीआर जांच नतीजा नेगेटिव रहा. दिल्ली और पंजाब के बीच बुधवार के मैच को अब कोई खतरा नहीं है.'इससे पहले मार्श में इस बीमारी के लक्षण दिखने के बाद और रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया, जो पॉजिटिव आया. ऐसा इसलिए भी हो सकता है क्योंकि फरहार्ट के मार्गदर्शन में उनका रिहैबिलिटेशन चल रहा था और हल्के लक्षण थे जो खतरनाक नहीं निकले.

Advertisement

इससे पहले बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा था, ‘दिल्ली कैपिटल्स को आज पुणे की यात्रा करनी थी, लेकिन दल के सभी सदस्यों को अपने-अपने कमरे में ही रुकने के लिए कहा गया है. यह पता लगाने के लिए आरटी पीसीआर किया जा रहा है कि दल में कोविड-19 का कोई प्रकोप तो नहीं है या यह पैट्रिक फरहार्ट जैसा इकलौता मामला है.' टीम के मालिशिये ( मालिश करने वाले)  में भी कोविड-19 के लक्ष्ण थे लेकिन जांच का नतीजा नेगेटिव रहा. सूत्र ने कहा, ‘सभी टीमें पुणे के कोनराड होटल में ठहरी हुई है, जहां बीसीसीआई ने बायो-बबल बनाया है. दिल्ली कैपिटल्स को यात्रा करनी थी, लेकिन अब इसमें देरी हो गई है. जाहिर है कि जांच में जिनके परिणाम नेगेटिव होंगे वे कल आगे की यात्रा पर जाएंगे.'

Advertisement

यह भी पढ़ें:  शास्त्री ने कप्तान श्रेयस को सराहा, पूर्व कोच ने डाली अय्यर के सकारात्मक पहलुओं पर रोशनी

Advertisement

बीसीसीआई के जांच प्रोटोकॉल के अनुसार, आईपीएल टीम के प्रत्येक सदस्य का टीम बबल में हर पांचवें दिन परीक्षण किया जाता है. पिछले सत्र में हालांकि यह हर तीसरे दिन होता था. इसके अलावा अगर फ्रैंचाइज़ी भी अपने सदस्यों का परीक्षण करा सकती है. दिल्ली की टीम के एक सूत्र ने सुबह कहा था, ‘हमें आज यहां से रवाना होना था, लेकिन अगली सूचना तक कमरे में रहने के लिए कहा गया है.' आईपीएल बायो-बबल के बाहर कोविड-19 के मामले बढ़ने लगे है. बायो-बबल के अंदर भी  वायरस का खतरा भी बढ़ गया है. पिछले सत्र में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच टूर्नामेंट को स्थगित करना पड़ा था. इसे सितंबर-अक्टूबर में यूएई में पूरा किया गया था.

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Noida News: नोएडा के फ्लैट में चल रही थी पार्टी, 7वें फ्लोर से गिरकर LLB के छात्र की मौत