IPL 2022: दिल्ली को लगा बड़ा झटका, 6.5 करोड़ी ऑलराउंडर का खेलना हुआ मुश्किल

मिशेल मार्श कूल्हे की चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गये हैं और उनका दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से इंडियन प्रीमियर लीग के इस सत्र में भी खेलना संदिग्ध है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श
लाहौर:

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) कूल्हे की चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गये हैं और उनका दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की तरफ से इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के इस सत्र में भी खेलना संदिग्ध है. दिल्ली कैपिटल्स ने मार्श को आईपीएल नीलामी में 6.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला समाप्त होने के बाद छह अप्रैल को दिल्ली की टीम से जुड़ना था लेकिन अब उनकी उपलब्धता चोट की स्थिति पर निर्भर करेगी.

ऑस्ट्रेलिया के वनडे कप्तान आरोन फिंच ने सोमवार को यहां कहा कि मार्श रविवार को क्षेत्ररक्षण का अभ्यास करते समय चोटिल हो गये थे. उनका स्कैन कराया गया है जिसे जांच के लिये भेजा गया है. फिंच ने पत्रकारों से कहा, ‘‘उसके (मार्श) कूल्हे में चोट लगी है. हमें लगता है कि वह अभ्यास के दौरान चोटिल हुआ. हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि उसकी स्थिति कैसी है लेकिन कल जिस तरह से उसकी स्थिति थी मुझे नहीं लगता कि वह इस श्रृंखला में खेल पाएगा.''

IPL 2022: आज एक दूसरे को चुनौती देंगे पांड्या ब्रदर्स, जानें कहां और कैसे देख सकते हैं GT vs LSG मुकाबले का लाइव प्रसारण

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन वनडे मैचों की श्रृंखला मंगलवार को शुरू होगी. इसके बाद पांच अप्रैल को एकमात्र T20 मैच खेला जाएगा. मार्श ने पिछले साल T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 627 रन बनाकर एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन का ऑस्ट्रेलियाई रिकॉर्ड बनाया था. 

Advertisement

धोनी ने अपने कोच से कहा मुझे कभी कोई सलाह मत देना जब तक मैं खुद से ना कहूं

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP Politics: Yogi Adityanath और Akhilesh Yadav में यादव बनाम ठाकुर की जंग | Party Politics
Topics mentioned in this article