IPL 2022: बीसीसीआई ने किया ऐलान, इन तारीखों को खेले जाएंगे प्ले-ऑफ के मुकाबले

IPL 2022, BCCI: सौरव ने यह नहीं बताया कि मीडिया अधिकारों को लेकर क्या स्थिति है. मई के दूसरे महीने में  आईपीएल के अगले पांच साल के लिए मीडिया अधिकारों के लिए बोली लगायी जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आईपीएल की प्रतिकात्मक तस्वीर
मुंबई:

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बोर्ड की शीर्ष परिषद की बैठक के बाद शनिवार को पुष्टि की कि तीन टीमों की महिला चैलेंजर का आयोजन 24 से 28 मई तक लखनऊ में होगा, तो वहीं इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 202) से जुड़े एक प्रमुख विकास में प्ले-ऑफ और एलिमिनेटर मैच 24 और 26 मई में कोलकाता में खेले जायेंगे, जबकि दूसरा प्ले ऑफ और फाइनल 27 और 29 मई को अहमदाबाद में खेले जाएंगे. इन मैचों में स्टेडियम में दर्शकों की पूरी मौजूदगी होगी.

यह भी पढ़ें: पांड्या ने अपने फैसले से सभी को चौंकाया, अभी तक 9 टीमों के कप्तान नहीं दिखा सके थे ऐसा जिगरा

बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने मीडियाकर्मियों को कहा, ‘महिला चैलेंजर सीरीज 24 से 28 मई के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगी.'  उन्होंने कहा, ‘जहां तक ​​पुरुषों के आईपीएल नॉकआउट चरण के मैचों का संबंध है, यह कोलकाता और अहमदाबाद में आयोजित किया जाएगा. इसमें 22 मई को लीग चरण के समापन के बाद खेले जाने वाले मैचों के लिए दर्शकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति की मंजूरी होगी.'

यह भी पढ़ें:  जो आंद्रे रसेल ने कर दिया, वह 15 साल के आईपीएल इतिहास में पहले कोई नहीं कर सका

हालांकि, सौरव ने यह नहीं बताया कि मीडिया अधिकारों को लेकर क्या स्थिति है. मई के दूसरे महीने में  आईपीएल के अगले पांच साल के लिए मीडिया अधिकारों के लिए बोली लगायी जाएगी. इन अधिकारियों की रेस में मेटा, अमेजन, रिलायंस सहित कई दिग्गज कंपनियां रेस में हैं. और इस बार बाजार के विशेषज्ञ मान रहे हैं कि यह बोली पचास हजार करोड़  रुपये तक जा सकती है. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: छाया 'Poster'...मुद्दा छू-मंतर! ध्यान भटकाने का हथियार या रणनीति असरदार? | Muqabla