पंजाब के खिलाफ मिली बड़ी जीत के बाद अक्षर पटेल ने खोला राज, इस शख्स ने दिया था गुरु मंत्र

PBKS के खिलाफ आईपीएल मैच से पहले कोरोना संक्रमण की शिकार DC के हरफनमौला अक्षर पटेल ने कहा कि मुख्य कोच पोंटिंग से बातचीत से उनकी टीम का मनोबल बढा जिसके दम पर उन्होंने जीत दर्ज की.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
डीसी के कोच रिकी पोंटिंग
मुंबई:

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ आईपीएल मैच से पहले कोरोना संक्रमण की शिकार दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के हरफनमौला अक्षर पटेल (Axar Patel) ने कहा कि मुख्य कोच रिकी पोंटिंग से बातचीत से उनकी टीम का मनोबल बढा जिसके दम पर उन्होंने जीत दर्ज की. कोरोना संकट से जूझने के बावजूद दिल्ली ने पंजाब को आईपीएल के मैच में नौ विकेट से हराया. यह मैच पुणे की बजाय यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया । मैच से चंद घंटे पहले ही दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे. 

अक्षर ने कहा,‘‘हम पृथकवास में थे और उसके दो तीन दिन बाद अभ्यास शुरू किया. पोंटिंग ने हमसे कहा कि हमारे पास दो विकल्प हैं. हमें मैच खेलना है. या तो पॉजिटिव मामलों के बारे में सोचकर तैयारी भूल जायें या यह सोचकर कि बाहरी चीजें हमारे हाथ में नहीं हैं, तैयारी पर फोकस करें.'' उन्होंने कहा,‘‘हम अपने खेल पर फोकस कर रहे थे और उसी के मुताबिक रणनीति बनाई. उनकी बातें हमारे जेहन में थी.''

IPL 2022: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने आईपीएल में रच दिया इतिहास, रोहित शर्मा से पहले कोई नहीं कर पाया था यह कारनामा

दिल्ली ने पंजाब को 115 रन पर समेटने के बाद 10.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. डेविड वॉर्नर ने नाबाद 60 रन बनाये. अक्षर ने चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के फॉर्म में लौटने पर खुशी जताते हुए कहा कि दिल्ली टीम प्रबंधन ने उसकी काफी हौसलाअफजाई की है. 

उन्होंने कहा,‘‘माहौल काफी अहम होता है. कुलदीप को आत्मविश्वास की जरूरत थी. एक या दो सत्र खराब जाने पर आत्मविश्वास कम हो जाता है. ऋषभ पंत और कोचिंग स्टाफ ने उसे जरूरी आत्मविश्वास दिया.''

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections 2024: Colaba में Rahul Narwekar बनाम Hira Devasi, जनता किसते साथ?