IPL 2022 Auction: यह इंग्लिश खिलाड़ी बना सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी, किशन अब भी टॉप पर

पंजाब किंग्स की टीम ने स्टार इंग्लिश ऑलराउंडर खिलाड़ी के लिए जी खोलकर पैसा खर्च किया है

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
रियान पराग और लियाम लिविंगस्टोन
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के मेगा आक्शन के दूसरे दिन की शुरुआत हो चुकी है. दूसरे दिन की पहली बोली 27 वर्षीय अफ्रीकी बल्लेबाज एडन मार्क्रम (Aiden Markram) के उपर लगी. मार्क्रम को इस बार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 2.60 करोड़ में अपने पाले में रखने में कामयाब रही. जारी नीलामी प्रक्रिया में 28 वर्षीय इंग्लिश ऑलराउंडर खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) के उपर सभी फ्रेंचाइजी की जबरदस्त दिलचस्पी दिखी. हालांकि इस रेस में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम उन्हें अपने पाले में रखने में कामयाब रही. 

पंजाब किंग्स को इस खिलाड़ी के लिए 11.50 करोड़ रुपए की भारी भरकम धनराशि भी खर्च करनी पड़ी है. बता दें लिविंगस्टोन इस धनराशि के साथ ही जारी मौजूदा नीलामी प्रक्रिया में इस साल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी भी हो गए हैं. इससे पहले 10.75 करोड़ के साथ कैरेबियन विकेटकीपर खिलाड़ी निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) पहले नंबर पर चल रहे थे. पूरन को इस बार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का साथ मिला है. 

ईशान किशन को देखकर सूर्यकुमार यादव ने पूछा, मुन्ना जा रहे, MI ने दिया जबाव, 'मुन्ना कहीं नही जा रहा- Video

बता दें आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे भारतीय और विदेशी खिलाड़ी के रूप में बिकने का रिकॉर्ड पूर्व अफ्रीकी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस (Chris Morris) के नाम दर्ज है. मॉरिस को बीते साल राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा था.

वहीं बात करें इस साल के नीलामी प्रक्रिया में अबतक के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी के बारे में तो वह ईशान किशन (Ishan Kishan) हैं. किशन को बीते कल उनकी पिछली पुरानी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने 15.25 करोड़ में खरीदा था. 

जीत के आगे खत्‍म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्‍ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्‍कूल

. ​

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: RJD ने शुरु की चुनाव की तैयारी, हर बूथ पर मौजूद होंगे कार्यकर्ता | Metro Nation @10