IPL 2022 Auction: कप्तान बनने की रेस में था दिग्गज खिलाड़ी, लेकिन इस टीम के लिए उम्मीद से कम राशि में बिका

उम्मीद जताई जा रही थी कि नीलामी प्रक्रिया में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के उपर जमकर धनों की वर्षा होगी, लेकिन...

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
वॉर्नर को मिला दिल्ली का साथ
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल हुए डेविड वॉर्नर
  • फ्रेंचाइजी ने 6.25 करोड़ रुपए किए खर्च
  • कद के अनुसार धनराशि बहुत कम
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बहुप्रतीक्षित आईपीएल 2022 (IPL 2022) सीजन के लिए मेगा ऑक्शन की शुरुआत हो चुकी है. जारी नीलामी प्रक्रिया में ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि 35 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को लेकर इस बार सभी फ्रेंचाइजी के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. यही नहीं ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि वॉर्नर इस बार किसी नई टीम के कप्तान भी बन सकते हैं, लेकिन अब शायद ही लगता है कि वह आगामी सीजन में कप्तान बन पाएं. दरअसल दिल्ली की टीम ने बतौर कप्तान पहले से ही भारतीय टीम के 24 वर्षीय युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को रिटेन किया है. ऐसे में शायद ही वॉर्नर को आगामी सीजन में टीम की अगुवाई करने का मौका मिले.

बता दें आईपीएल 2022 की नीलामी प्रक्रिया में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम अन्य विपक्षी टीमों को पस्त करते हुए वॉर्नर को अपने खेमे में शामिल करने में कामयाब रही. टीम ने इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के लिए 6.25 करोड़ की रकम खर्च की. वॉर्नर के कद के अनुसार देखा जाए तो यह धनराशि उनके लिए काफी है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मौजूदा समय में आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर स्थित हैं. 

IPL 2022 Auction: चारु शर्मा करेंगे आगे की नीलामी, अनुभवी नीलामीकर्ता ह्यू एडमीड्स  की तबीयत अब ठीक

बात करें उनके आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट अबतक 150 मैच खेलते हुए 150 पारियों में 41.6 की एवरेज से 5449 रन बनाए हैं. वॉर्नर के बल्ले से इस दौरान चार शतक और 50 अर्धशतक लगाए हैं. आईपीएल में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 126 रन है.

जीत के आगे खत्‍म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्‍ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्‍कूल

. ​

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: 16 दिन का मिशन, बिहार में जीतेंगे इलेक्शन? | Rahul Gandhi | Tejashwi Yadav
Topics mentioned in this article