IPL इतिहास में इन 5 धुरंधरों पर हुई है जमकर धनवर्षा, इस खास लिस्ट में एक भारतीय स्टार भी शामिल

आईपीएल ऑक्शन इतिहास में अबतक इन पांच खिलाड़ियों पर हुई जमकर धनवर्षा

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
पूर्व अफ्रीकी ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस मॉरिस
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के मेगा ऑक्शन में अब महज कुछ घंटे शेष रह गए हैं. क्रिकेट प्रेमी यह जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं कि इस बार उनके चहेते खिलाड़ी किस टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. बता दें इस बार आईपीएल ऑक्शन में कई धुरंधर खिलाड़ी मैदान में उतरे हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार की नीलामी प्रक्रिया काफी रोमांचक होने वाली है. इसके अलावा इस बार आईपीएल में सर्वाधिक महंगा खिलाड़ी होने का भी रिकॉर्ड टूट सकता है. बात करें आईपीएल इतिहास के अबतक के पांच सबसे महंगे खिलाड़ियों के बारे में तो वो पांच नाम इस प्रकार हैं- 

क्रिस मॉरिस (Chris Morris):

आईपीएल में सर्वाधिक महंगे खिलाड़ी के तौर पर बिकने का रिकॉर्ड फिलहाल 34 वर्षीय अफ्रीकी ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस मॉरिस के नाम दर्ज है. मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने बीते साल 16.25 करोड़ की भारी भरकम रकम खर्च करते हुए अपने खेमे में शामिल किया था. हालांकि अफ्रीकी खिलाड़ी टीम की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर सका. ऐसे में टीम ने 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया. मॉरिस इस बार हाल ही में इंटरनेशनल प्रारूप से संन्यास लेने के बाद आईपीएल ऑक्शन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.

IPL 2022 Mega Auction: क्रिकेटरों पर होगी धनवर्षा, अय्यर, ठाकुर और किशन बिक सकते हैं सबसे महंगे

युवराज सिंह (Yuvraj Singh): 

दूसरे नंबर पर देश के 40 वर्षीय पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह का नाम आता है. साल 2015 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हें अपने खेमे में शामिल करने के लिए पूरी जीजान लगा दी थी. इस दौरान फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ की भारी भरकम धनराशि खर्च करते हुए युवराज को अपने पाले में शामिल किया था.

Advertisement

पैट कमिंस (Pat Cummins):

मौजूदा समय में टेस्ट प्रारूप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई करने वाले 28 वर्षीय कप्तान पैट कमिंस को साल 2020 में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने 15.50 करोड़ में खरीदकर सबको चौका दिया था. हालांकि कमिंस केकेआर के उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए. नतीजन टीम ने 2022 मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया है.

Advertisement

IPL 2022 Mega Auction: कब और कहां देखें LIVE आईपीएल मेगा ऑक्शन

काइल जैमीसन (Kyle Jamieson):

आरसीबी की टीम ने टेस्ट प्रारूप में जमकर आग उगल रहे कीवी तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को बीते साल 15 करोड़ रुपए की भारी भरकम धनराशि में अपने साथ जोड़ा. हालांकि यह कीवी तेज गेंदबाज फ्रेंचाइजी की उम्मीदों पर बिल्कुल खरा नहीं उतर पाया. हाल यह रहा कि वह टीम के लिए नौ मुकाबलों में 16.25 की औसत से महज 65 रन बनाने में कामयाब रहे. 

Advertisement

वहीं टीम ने उन्हें जिस काम के लिए बखूबी लिया था. वह उसमें भी फ्लॉप रहे. जैमीसन ने आरसीबी के लिए पिछले साल  9.60 की इकॉनमी रेट से रन लुटाए. इस दौरान उन्हें महज नौ सफलता हाथ लगी. जैमीसन इस साल व्यक्तिगत कारणों की वजह से मेगा ऑक्शन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. 

Advertisement

बेन स्टोक्स (Ben Stokes):

आईपीएल में पांचवें सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में बिकने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के 30 वर्षीय स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स के नाम दर्ज है. राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की टीम ने साल 2017 में इस स्टार ऑलराउंडर को अपने खेमे में शामिल करने के लिए पानी की तरह पैसों को खर्च करते हुए 14.50 करोड़ रुपए खर्च किए थे. हालांकि उस साल खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए 12 मैचों में 142.98 की स्ट्राइक-रेट से कुल 316 रन भी बनाए थे. इसके अलावा गेंदबाजी के दौरान 7.18 की इकॉनमी रेट से कुल 12 सफलता प्राप्त की थी.

IPL 2022 Auction: इन 5 खिलाड़ियों पर RCB की टीम लगाएगी दाव! पूरा होगा आईपीएल जीतने का सपना

इसके पश्चात् वह साल 2018 में राजस्थान रॉयल्स के खेमे में शामिल हो गए. आरआर ने इस साल उन्हें 12.5 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया. हालांकि 2022 मेगा ऑक्शन से पहले टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया है.

जीत के आगे खत्‍म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्‍ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्‍कूल

. ​

Featured Video Of The Day
AIMIM Chief Asaduddin Owaisi ने Sambhal Violence पर दिया पहला बयान | UP News