हार्दिक और राशिद को चुनने के बाद अहमदाबाद ने किशन की जगह इस खिलाड़ी को दी तरजीह

आईपीएल की अहमदाबाद फ्रेंचाइजी उम्मीद के मुताबिक ही हार्दिक पांड्या और अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान को अपनी टीम से जोड़ने के लिए तैयार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आईपीएल ट्रॉफी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की अहमदाबाद फ्रेंचाइजी उम्मीद के मुताबिक ही हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) को अपनी टीम से जोड़ने के लिए तैयार हैं लेकिन आगामी सत्र के लिए टीम ने तीसरी पसंद के तौर पर ईशान किशन की जगह भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को तरजीह दी है. 

पीटीआई-भाषा ने 10 जनवरी को सबसे पहले खबर दी थी कि पंड्या आगामी सत्र के लिए अहमदाबाद फ्रेंचाइजी की कप्तानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और टीम ने राशिद खान के नाम को भी अंतिम रूप दे दिया है. 

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज ने कोहली के लिए कह दी यह बात, आप भी पढ़ें

फ्रेंचाइजी हालांकि पहले तीसरे खिलाड़ी के रूप में ईशान किशन के साथ करार करना चाहती थी लेकिन उनकी बात नहीं बनी. फिर उन्होंने गिल को चुना, जो भविष्य में टीम का नेतृत्व भी कर सकते हैं. 

आईपीएल से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘अहमदाबाद ने अपने खिलाड़ियों पर फैसला किया है और बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) को अपनी पसंद के बारे में सूचित कर दिया है. हार्दिक, राशिद और शुभमन उनके तीन पसंदीदा खिलाड़ी है.''

U-19 World Cup: श्रीलंकाई कप्तान ने अकेले लुट ली सारी महफिल, गेंद के बाद बल्ले से भी दिखाई धमक, ऑस्ट्रेलियाई टीम हुई परास्त

उन्होंने बताया, ‘‘वे किशन को भी टीम में चाहते थे लेकिन यह समझा जाता है कि वह नीलामी में वापस जाने में अधिक रुचि रख रहे हैं. इस बात की अधिक संभावना है कि मुंबई इंडियन्स उसके लिए बड़ी बोली लगाए''

Advertisement

India Open 2021: लक्ष्य सेन बने पुरुष सिंगल्स चैंपियन

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Gujarat: पोरबंदर के समंदर में ATS और NCB का बड़ा ऑपरेशन, 500 किलो ड्रग्स बरामद
Topics mentioned in this article