IPl 2022: आकाश चोपड़ा की बड़ी भविष्यवाणी-यह खिलाड़ी इस बार बन सकता है इतिहास का सबसे महंगा प्लेयर

आकाश चोपड़ा की कई भविष्यवाणियां सही साबित हुई हैं. और उनकी इस बात में भी बहुत ही ज्यादा दम है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा
नयी दिल्ली:

अब जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है, तो क्रिकेट दिग्गजों का फोकस अगले साल होने जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मेगा नीलामी की तरफ बढ़ चला है. टीमों के मैनेजमेंट और एजेंटों ने खिलाड़ियों पर नजरें गड़ा दी हैं. यह तो आप जानते ही हैं कि अगले साल से लखनऊ और अहमदाबाद के रूप में दो और नयी टीमें आईपीएल की शोभा बढ़ाने जा रहे हैं. मेगा नीलामी की घोषा की तारीख होनी अभी बाकी है, लेकिन आकाश चोपड़ा ने ऐलान कर दिया है कि आईपीएल का इस बार का सबसे महंगा खिलाड़ी कौन होने जा रहा है. 

आकाश ने वीरवार की रात को ट्वीट करते हुए कहा कि अगले साल होने वाली मेगा नीलामी में केएल राहुल किसी भी रकम में सीमित नहीं किया जा सकता.  और वह नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. चोपड़ा ने कहा कि केएल राहुल नीलामी में बीस करोड़ से ज्यादा रकम पाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. वास्तव में अगर ऐसा होता है, तो राहुल आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं. अपनी इस पारी में केएल राहुल ने छह चौके और 2 छक्के जड़े, जबकि रोहित ने 36 गेंदों पर 53 रन बनाए. रोहित ने पांच छक्के और 1 चौका लगाया.

चोपड़ा ने यह बात केएल राहुल के शुक्रवार को रांची में खेली गयी 65 रन की आतिशी पारी के बाद कही. राहल ने इस मैच में रोहित के साथ मिलकर 117 रन की साझेदारी करते हुए कीवियों को मैच से नॉकआउट कर दिया था. आकाश ने ट्वीट करते हुए लिखाकि अगर आईपीएल का ड्रॉफ्ट सिस्टम खिलाड़ी को दिए जाने वाले वेतन पर कोई कैप नहीं लगाता है, तो केएल राहुल निश्चित तौर पर मेगा नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी हो सकते हैं और यह रकम बीस करोड़ रुपये से ऊपर जा सकती है. 

Advertisement

VIDEO: हाल ही में सामाजिक कार्यों के तहत सचिन तेंदुलकर ने मध्यप्रदेश के गांव का दौरा किया था. . 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill: संसद में चर्चा भारी... वक्फ पर दूसरी 'महाभारत' जारी, नए कानून की तैयारी | News@8