IPL 2022: आकाश चोपड़ा हुए कोविड-19 का शिकार, कमेंटेटर ने कहा कि...

IPL 2022: फैंस ने आकाश चोपड़ा को जल्द ही उबरने के लिए शुभकामनाएं दी हैं. चोपड़ा का केस बताता है कि सभी को कोरोना को अभी भी हल्के में लेने की जरूरत नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
IPL 2022: पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा
नई दिल्ली:

IPL 2022: अब जब सबकुछ सही जाता दिख रहा है, तो गाहे-बेगाहे ऐसी खबर आ जाती है, जो चौंका देती है. जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के कमेंट्री पैनल में शामिल और प्रसिद्ध कमेंटेटर आकाश  चोपड़ा कोविड-19 वायरस का शिकार हो गए हैं. आकाश ने यह जानकारी फैंस के साथ अपने ट्विटर अकाउंट से साझा की है, लेकिन यहां राहत की  भी खबर है. 

चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा, "करीब दो साल तक झेलने के बाद मैं भी कोविड-19 का शिकार हो गया है, अभी तक लक्षण हल्के हैं और जल्द ही वापसी होनी चाहिए." चोपड़ा का पीड़ित होना बताता है कि भले ही कोविड के हालत सामान्य हो चले हों और बीसीसीआई ने अप्रैल 5 से स्टेडियम में दर्शकों की संख्या पचास फीसद कर दी हो, लेकिन इसके बावजूद सभी को कोविड को लेकर सतर्क रहना है और बिल्कुल भी लापरवारी नहीं ही बरतनी है. बहरहाल, फैंस ने उन्हें जल्द फिट होने के लिए शुभकामनाएं दी हैं. 

यह भी पढ़ें: विजय शंकर फिर से सस्ते में हुए आउट, तो सोशल मीडिया पर बुरी तरह भड़के फैंस

हर्षा भोगलने ने उनके जल्द सही होने की कामना की है

सुनील शेट्टी ने भी चोपड़ा के लिए कामना की है

यह भी पढ़ें:  इलेक्ट्रीशियन के बेटे ने मुंबई इंडियंस के लिए खेली धमाकेदार पारी, कोच और कप्तान भी हुए फैन

Advertisement

कमी तो खलेगी चोपड़ा की, इसमें दो राय नहीं है..

Advertisement

चोपड़ा की कमेंट्री मिस करने वालों की कतार लंबी है

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Karnataka Ex-DGP Murder News: CID से लेकर DGP तक, देखें IPS Om Prakash की कहानी