शनिवार को राजस्थान रॉयल्स ने अपनी हार के सिलसिले को तोड़ते हुए अपनी दूसरी जीत हासिल करते हुए केकेआर को 6 विकेट से मात दी, लेकिन पूर्व दिग्गज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने कहा है कि यहां कई मुद्दे हैं, जिन्हें राजस्थान को जल्द से जल्द सुलझाने की जरूरत है. सहवाग ने रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के बारे में भी अपने विचार रखते हुए कहा कि यह बहुत ही जरूरी है कि मैदान पर संजू और ज्यादा सक्रिय हों.
कोलकाता को हराने पर RR ने लिए मजे, शाहरुख का सिग्नेचर पोज मारकर KKR की ली फिरकी..देखें Video
सहवाग ने एक बेवसाइट से बातचीत में कहा कि सकरात्मक शारीरिक भाषा के महत्व को बताते हुए कहा कि इस समय राजस्थान मैनेजमेंट को इस पर काम करने की जरूरत है. वास्तव में पूर्व दिग्गज ने कहा कि संजू सैमसन की वर्तमान शारीरिक भाषा टीम में एक अलग ही वातावरण को प्रदर्शित करती है. वीरू बोले कि संजू की बॉडी लैंग्वेज को देखते हुए ऐसा लगता है कि उनके साथी खिलाड़ी संजू के कप्तान बनने से खुश नहीं हैं. लेकिन यह एक सच है कि जब कोई खिलाड़ी अपने आप में रहता है और वह अचानक से ही कप्तान बन जाता है, तो वह अपने खिलाड़ियों से बातचीत करने और उनके साथ खुलने में अपने हिसाब से समय लेता है. इसीलिए मैं महसूस कर रहा हूं कि संजू के लिए खुद को साबित करना मुश्किल हो रहा है.
बिना एक भी गेंद खेले OUT हुए इयोन मोर्गन, गलफहमी में रन लेने के लिए क्रीज छोड़ भागे..देखें Video
सहवाग ने सलाह देते हुए बताया कि क्या वे छोटी बातें हैं, जिनसे संजू अंतर पैदा कर सकते हैं. वीरू बोले कि पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ जीत के बावजूद राजस्थान के खिलाड़ी अपने आप में ही दिखायी पड़े. और ऐसे में इन खिलाड़ियों को बतौर ईकाई एकजुट करना बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है. अपने समय के दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि जब किसी गेंदबाज की पिटायी होती है, तो यह देखना महत्वपूर्ण होता है कि कप्तान कैसी प्रतिक्रिया व्यक्त करता है. मैंने देखा है कि इन हालात में पंत अपने गेंदबाज के पास जाते हैं और गेंदबाज के कंधे पर हाथ रखते हैं. पंत कहते हैं कि यह मायने नहीं रखता. आप 40-50 रन दोगे, लेकिन अपनी फील्ड के हिसाब से गेंदबाजी करो.
VIDEO: कुछ दिन पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे.