IPL 2021: क्रिस जॉर्डन ने मारे दो छक्के तो आग बबूला हो गया गेंदबाज, out करने के बाद दिखाई दादागिरी..देखें Video

PBKS vs KKR: केकेआर के खिलाफ पंजाब ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 123 रन बनाए. पंजाब की ओर से कोई भी बल्लेबाज जमकर नहीं खेल पाया, यही कारण रहा कि टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई.  पंजाब की ओर से क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) ने आखिरी समय में कुछ बेहतरीन शॉट खेलकर टीम के स्कोर को 100 रनों के पार ले जाने में अहम भूमिका निभाई

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IPL 2021: क्रिस जॉर्डन ने मारे दो छक्के तो आग बबूला हो गया गेंदबाज

PBKS vs KKR: केकेआर के खिलाफ पंजाब ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 123 रन बनाए. पंजाब की ओर से कोई भी बल्लेबाज जमकर नहीं खेल पाया, यही कारण रहा कि टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई.  पंजाब की ओर से क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) ने आखिरी समय में कुछ बेहतरीन शॉट खेलकर टीम के स्कोर को 100 रनों के पार ले जाने में अहम भूमिका निभाई. क्रिस जॉर्डन ने 18 गेंद पर 30 रन की पारी खेली, जिसमें 3 छक्के औऱ 1 चौका शामिल रहा. बतां दें कि आखिरी ओवर में जॉर्डन ने प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी की और 2 लंबे छक्के मारे, हालांकि कृष्णा ने उन्हें बोल्ड कर पवेलियन वापस भेजा. लेकिन जॉर्डन की पारी ने पंजाब को बड़ा स्कोर खड़ा करने नहीं दिया. 

PBKS vs KKR: सुनील नरेन की मिस्ट्री गेंद पर चौंक गया ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, हाथ से छूट गया बल्ला..देखें Video

केकेआऱ के युवा तेज गेंदबाज  कृष्णा आखिरी ओवर में काफी गुस्से में भी नजर आए. दरअसल जॉर्डन ने उनकी गेंद पर 2 करारा छक्का जमाया जिससे गेंदबाज व्याकुल हो उठा, लेकिन आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर जॉर्डन को कृष्णा ने बोल्ड कर अपना बदला ले लिया लेकिन आउट करने के बाद उन्होने जॉर्डन के साथ बहस कर ली. 

Advertisement

हुआ ये कि जैसे ही कृष्णा ने जॉर्डन को बोल्ड किया वैसे ही गेंदबाज ने बल्लेबाज को आंख दिखाकर कुछ कहा, जिसके बाद जॉर्डन ने भी युवा गेंदबाज को इसका जवाब दिया. लेकिन दोनों के बीच यह बहस ज्यादा देर नहीं चली. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध कृष्णा का रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो जॉर्डन के साथ कहासुनी करते देखे जा सकते हैं. इस मैच में प्रसिद्ध ने केकेआर की ओर से 30 रन देकर 3 विकेट लिए. कृष्णा के अलावा नरेन और कमिंस के खाते में 2-2 विकेट आए. वहीं, चक्रवर्ती और शिवम मावी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे. 

Advertisement

IPL 2021: KKR के खिलाफ क्रिस गेल गोल्डन डक पर हुए आउट, टी-20 में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

आईपीएल के 21वें मैच में केकेआऱ के कप्तान मोर्गेन ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा था. पंजाब रकी ओर से जॉर्डन के अलावा 31 रन की पारी मयंक अग्रवाल ने खेली. कप्तान केएल राहुल आज केव 19 रन ही बना सके, वहीं, क्रिस गेल के लिए आजका मैच बेहद ही बेरस रहा और 'गोल्डन' डक का शिकार बने.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi के Sadar Bazar में Drugs के काले कारोबार का पर्दाफाश, काम आई पुलिस की ये रणनीति | Delhi News