IPL 2020: खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट, जिन्हें फ्रेंचाइजी 'Mid-season Transfers' के तहत भेज सकती है दूसरे टीमों में...

Mid -Season Transfer: IPL 2020 टूर्नामेंट अब अपने चरम पर पहुंच चुका है. अबतक 20 मैच आईपीएल के 13वें सीजन में हुए हैं और इस दौरान दो सुपरओवर देखने को मिल चुके हैं. इसके अलावा कुछ ऐसे कैच खिलाड़ियों ने लपके हैं जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IPL 2020 : खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट, जिन्हें फ्रेंचाइजी'Mid-season Transfers' के तहत भेज सकती है दूसरे टीमों में...

Mid -Season Transfer: IPL 2020 टूर्नामेंट अब अपने चरम पर पहुंच चुका है. अबतक 20 मैच आईपीएल के 13वें सीजन में हुए हैं और इस दौरान दो सुपरओवर देखने को मिल चुके हैं. इसके अलावा कुछ ऐसे कैच खिलाड़ियों ने लपके हैं जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. आईपीएल 2020 में युवा खिलाड़ियों के अलावा अनुभवी खिलाड़ियों ने भी कमाल का परफॉर्मेंस कर इस लीग को रोमांचक बना दिया है. अब जब आईपीएल में आधे मैच हो गए हैं तो टूर्नामेंट के बीच में "मिड सीजन ट्रांसफर (Mid -Season Transfer) को लेकर भी बातें होने लगी है. मिड सीजन ट्रांसफर( Mid -Season Transfer) को लेकर कुछ नियम भी बने हैं उस पर एक नजर. बता दें कि मिड सीजन ट्रांसफर( Mid -Season Transfer) के नियम के तहत खिलाड़ियो का ट्रांसपर तब ही होगा जब आईपीएल 2020 में 8 फ्रेंचाइजी अपने-अपने 7 मैच खेल चुकी होगी. यह नियम उन खिलाड़ियों पर ही लागु होगा जो 7 मैचों के दौरान अपने फ्रेंचाइजी की ओर से 2 या उससे कम मैच खेले होंगे. ये वो खिलाड़ी हैं जो मिड ट्रांसफर में हिस्सा ले सकते हैं. 

IPL 2020: CSK के खिलाफ मैच से पहले केकेआर के लिए बुरी खबर, विदेशी तेज गेंदबाज IPL से हुआ बाहर

IPL मिड सीजन ट्रांसफर( Mid -Season Transfer)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पिछले सीज़न में अन-कैप्ड खिलाड़ियों के लिए ऐसे ट्रांसफर की अनुमति दी थी, लेकिन किसी भी फ्रैंचाइज़ी ने इसका उपयोग नहीं किया था, इस सीज़न में, बोर्ड ने कैप्ड खिलाड़ियों के लिए भी यह प्रस्ताव रखा है लेकिन कुछ नियमों के साथ.

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद: (SRH)
श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, रिद्धिमान साहा, विजय शंकर, विराट सिंह, बावनका संदीप, फैबिन एलन, संजय यादव, बासिल थम्पी, बिली स्टानलेक, मोहम्मद नबी, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम
  
चेन्नई सुपर किंग्स: (Chennai Super Kings)

केएम आसिफ, इमरान ताहिर, नारायण जगदीशन, कर्ण शर्मा, मिशेल सेंटनर, मोनू कुमार, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, आर साई किशोर, जोश हेजलवुड

Advertisement

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)
आदित्य तारे, अनुकुल रॉय, मिशेल मैकक्लेनघन, क्रिस लिन, नाथन कूल्टर नाइल, सौरभ तिवारी, मोहसिन खान, दिग्विजय देशमुख, प्रिंस बलवंत राय, धवल कुलकर्णी, जयंत यादव, शेरफेन रदरफोर्ड

Advertisement

किंग्स इलेवन पंजाब: (Kings XI Punjab)
मुजीब-उर-रहमान, मुरुगन अश्विन, दीपक हुड्डा, इशान पोरेल, क्रिस जॉर्डन, सिमरन सिंह, तजिंदर सिंह, अर्शदीप सिंह, दर्शन नलखंडे, कृष्णप्पा गौथम, हार्डस विलोजेन, क्रिस गेल, हरप्रीत बराड़, जगदीश सुचित, मनदीप सिंह

Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स: (Kolkata Knight Riders)
टॉम बैंटन, निखिल नाइक, अली खान, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वारियर, सिद्धेश लाड, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ

राजस्थान रॉयल्स: (RR)
वरुण आरोन, कार्तिक त्यागी, ओशेन थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाई, आकाश सिंह, अनुज रावत, यशस्वी जैसवाल, मयंक मारकंडे, अंकित राजपूत, मनन वोहरा, महिपाल लोमरोर, शशांक सिंह

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: (RCB)
जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, डेल स्टेन, शाहबाज़ अहमद, पवन देशपांडे, एडम ज़म्पा, गुरकीरत सिंह मान, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, पार्थिव पटेल, पवन नेगी, उमेश यादव

दिल्ली कैपिटल्स: (Delhi Capitals)
अजिंक्य रहाणे, केमो पॉल, संदीप लामिछाने, एलेक्स केरी, अवेश खान, हर्षल पटेल, इशांत शर्मा, ललित यादव, डैनियल सैम्स, तुषार देशपांडे, मोहित शर्मा

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

Featured Video Of The Day
Top International Headlines: India-Pakistan Conflict- पाक उच्चायोग से पाकिस्तानी अधिकारी निष्कासित