इंटरनेशनल ओलंपिक समिति ने 2028 लॉस एंजिल्स खेलों में क्रिकेट को शामिल करने की मंजूरी दी

लॉस एंजिल्स में 2028 खेलों के कार्यक्रम में शामिल करने के लिए इंटरनेशनल ओलंपिक समिति (International Olympic Committee) के कार्यकारी द्वारा क्रिकेट को मंजूरी दे दी गई है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
इंटरनेशनल ओलंपिक समिति ने 2028 लॉस एंजिल्स खेलों में क्रिकेट को शामिल करने की मंजूरी दी

लॉस एंजिल्स में 2028 खेलों के कार्यक्रम में शामिल करने के लिए इंटरनेशनल ओलंपिक समिति (International Olympic Committee) के कार्यकारी द्वारा क्रिकेट (Cricket) को मंजूरी दे दी गई है, इसकी घोषणा शुक्रवार को की गई है. आईओसी (IOC)अध्यक्ष थॉमस बाख ने मुंबई में कार्यकारी बोर्ड की बैठक के दूसरे दिन के बाद कहा कि "अधिकारियों ने बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल (गैर-संपर्क) के साथ क्रिकेट को पांच नए खेलों में से एक के रूप में शामिल करने के आयोजकों के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. 

दरअसल, क्रिकेट, जिसकी भारत में व्यापक अपील है और फैन्स क्रिकेट को कफी पसंद. बता दें कि 1900 के खेलों में क्रिकेट को पहली बार शामिल किया गया था. अब अक बार फिर ओलंपिक में क्रिकेट वापसी के लिए तैयार है. हालांकि सभी नए खेलों को 2028 खेलों में जगह सुनिश्चित करने से पहले आईओसी सदस्यता द्वारा सोमवार को होने वाले मतदान में मतदान करने की आवश्यकता होगी.

Advertisement

कार्यकारी बोर्ड की दो दिवसीय बैठक के बाद बाख ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा , "आईओसी को तीन अलग अलग फैसले लेने पड़े । पहला लॉस एंजिलिस ओलंपिक आयोजन समिति के पांच नये खेलों को शामिल करने के प्रस्ताव से जुड़ा था । ये पांच खेल क्रिकेट, बेसबॉल - साफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लेक्रोस ( सिक्सेस) और स्क्वाश हैं. उन्होंने कहा , "हमने क्रिकेट खासकर टी20 प्रारूप की बढती लोकप्रियता देखी है,  पचास ओवरों का विश्व कप भी बेहद कामयाब हो चुका है"

Advertisement

अगर मंजूरी मिल जाती है तो क्रिकेट 1900 के बाद पहली बार ओलंपिक का हिस्सा होगा. लॉस एंजिलिस ओलंपिक आयोजन समिति ने महिला और पुरूष वर्ग में छह टीमों के टूर्नामेंट का प्रस्ताव रखा है,  मेजबान होने के नाते अमेरिका की टीमें होंगी हालांकि टीमों और क्वालीफिकेशन प्रक्रिया के बारे में अंतिम फैसला बाद में लिया जायेगा.

Advertisement

आईओसी के खेल निदेशक किट मैकोनेल ने कहा  "प्रस्ताव टीम खेलों में प्रति स्पर्धा छह छह टीम रखने का है । टीमों की संख्या और क्वालीफिकेशन के बारे में विस्तार से अभी बात नहीं हुई है,  यह 2025 के आसपास तय होगा " बाख ने कहा ,‘‘ अभी यह प्रस्ताव के स्तर पर ही है. पहले आईओसी सत्र में इस पर बात होगी"

Advertisement

उन्होंने कहा कि आईओसी क्रिकेट को उसके पारंपरिक गढों से आगे ले जाने के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के साथ मिलकर काम करेगी . उन्होंने कहा ,‘‘ जैसा कि हम सभी खेलों में करते हैं, हम वैश्विक संस्था के साथ मिलकर काम करेंगे, हम राष्ट्रीय संघों के साथ काम नहीं करते.  हम अंतरराष्ट्रीय महासंघों के साथ मिलकर काम करते हैं और देखेंगे कि दुनिया भर में क्रिकेट को और लोकप्रिय कैसे बनाया जा सकता है"

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Iran के Supreme Leader Ayatollah Ali Khamenei शेर की तरह आए सबके सामने, दुश्मन बेचैन | Israel
Topics mentioned in this article