Inzamam Ul Haq Warns Sunil Gavaskar: अपनी मेजबानी में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मिली नाकामयाबी को शायद पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर पचा नहीं पा रहे हैं. यही वजह है कि वह गुस्से में आकर कुछ भी बोले जा रहे हैं. खिताबी जीत के बाद टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के मौजूदा हालात को देखते हुए कहा था कि भारत की बी टीम भी पाकिस्तान की मौजूदा टीम से काफी मजबूत है.
गावस्कर के इस बयान पर अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का जवाब आया है. पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स @_FaridKhan की तरफ से साझा किए गए एक वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, 'इंडिया इस टाइम जीत गया. उन्होंने अच्छा खेला है, लेकिन गावस्कर को ना थोड़ा स्टैट्स भी उठाकर देखना चाहिए.'
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, 'एक दफा ये शारजाह से पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से भाग गए थे. बड़े हैं, सीनियर हैं, हम उनकी रिस्पेक्ट करते हैं, लेकिन किसी कंट्री के खिलाफ बात करते हुए इस तरह... ठीक है आपकी टीम अच्छा खेली है. आपके पास राइट है. आप जितनी चाहें अपनी टीम की तारीफ करें. लेकिन दूसरे के खिलाफ इस तरह से बात करना बहुत नाजायज है.'
इंजमाम उल हक ने कहा, 'उससे (सुनील गावस्कर) कहो कि आज भी स्टैट्स उठा के देख लें... उन्हें पाकिस्तान का स्टैट्स देखकर ही समझ आ जाएगा कि पाकिस्तान कहां है. इस तरह का स्टेटमेंट देना... मुझे बहुत अफसोस हुआ. वो बड़े क्रिकेटर थे. सम्मानित क्रिकेटर थे. इस तरह के स्टेटमेंट से मेरी उनसे रिक्वेस्ट है कि वह अपनी इज्जत कम ना करें.'
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, 'इस तरह की बात करके आप समझ रहे हो कि इंडिया बहुत अच्छी क्रिकेट खेल रही है, तो जितनी मर्जी आप तारीफें कर लें. हमें उस चीज से कुछ नहीं लेना देना है. लेकिन किसी दूसरे के मुल्क के खिलाफ बात कर रहे हैं तो जरा अपनी जुबान को संभाल के इस्तेमाल कीजिएगा. ये सख्त अल्फाज में मैं कह रहा हूं उनको.'
यह भी पढ़ें- VIDEO: हरमनप्रीत कौर के विस्फोट से धुआं-धुआं हुआ ब्रेबोर्न स्टेडियम, छक्के-चौकों से गूंज उठा पूरा मैदान