पॉवरप्ले के नियम में हुआ बदलाव, खेल को बैलेंस करने के लिए उठाया गया है कदम

New Rule For Powerplay In T20 Cricket: आईसीसी की तरफ से टी20 मुकाबले को बैलेंस करने के लिए एक नए नियम का ऐलान किया गया है, जो 10 जुलाई 2025 से लागू होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ICC ने पॉवरप्ले के नियम में किया बदलाव
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने नए टी20 पावरप्ले नियमों की घोषणा की है.
  • यह नियम 10 जुलाई 2025 से लागू होगा.
  • कम ओवर वाले मैचों में पावरप्ले के ओवर भी कम होंगे.
  • 5 ओवर के मैच में पावरप्ले 1.3 ओवर तक रहेगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

New Rule For Powerplay In T20 Cricket: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की तरफ से टी20 मुकाबले को बैलेंस करने के लिए एक नए नियम का ऐलान किया गया है, जो 10 जुलाई 2025 से लागू होगा. नए नियम के अनुसार अगर बारिश या किसी अन्य वजह से मैच के ओवर कम किए जाते हैं तो पावरप्ले के ओवर भी उसी आधार पर तय किए जाएंगे. जैसे मैच पांच ओवर का होता है तो पावरप्ले के नियम 1.3 ओवर तक रहेंगे. वहीं अगर मैच छह का होता है तो पावरप्ले 1.5 ओवर तक जारी रहेगा. इसी प्रकार आगे के ओवरों को लेकर भी नियम बनाए गए हैं. 

संशोधित पावरप्ले के ओवर 

5 ओवर के मैच में 1.3 ओवर पावरप्ले होगा.
6 ओवर के मैच में 1.5 ओवर पावरप्ले होगा.
7 ओवर के मैच में 2.1 ओवर पावरप्ले होगा.
8 ओवर के मैच में 2.2 ओवर पावरप्ले होगा.
9 ओवर के मैच में 2.4 ओवर पावरप्ले होगा.
10 ओवर के मैच में 3 ओवर पावरप्ले होगा.
11 ओवर के मैच में 3.2 ओवर पावरप्ले होगा.
12 ओवर के मैच में 3.4 ओवर पावरप्ले होगा.
13 ओवर के मैच में 3.5 ओवर पावरप्ले होगा.
14 ओवर के मैच में 4.1 ओवर पावरप्ले होगा.
15 ओवर के मैच में 4.3 ओवर पावरप्ले होगा.
16 ओवर के मैच में 4.5 ओवर पावरप्ले होगा.
17 ओवर के मैच में 5.1 ओवर पावरप्ले होगा.
18 ओवर के मैच में 5.2 ओवर पावरप्ले होगा.
19 ओवर के मैच में 5.4 ओवर पावरप्ले होगा.
20 ओवर के मैच में 6 ओवर पावरप्ले होगा.

पावरप्ले के दौरान केवल दो फील्डर रहेंगे 30 गज के बाहर 

टी20 प्रारूप में पावरप्ले के दौरान केवल दो फील्डर ही 30 गज के बाहर होते हैं. इसके बावजूद टी20 मैचों को और स्पष्ट और निष्पक्ष बनाने के लिए इसे सख्ती से लागू करने की बात कही गई है.  पावरप्ले के दौरान केवल दो खिलाड़ी ही 30 गज के बाहर रह सकते हैं.

यह भी पढ़ें- मिचेल स्टार्क ने तोड़ दिया शाकिब अल हसन का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के लिए यह कारनामा करने वाले हैं पहले गेंदबाज


 

Featured Video Of The Day
GST Slab में बदलाव से कैसे होगा आम आदमी को फायदा, Experts से समझिए | PM Modi
Topics mentioned in this article